लखनऊ: प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भीमराव आंबेडकर जयंती का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बीमारी के कारण घोषित लॉक डाउन के चलते आंबेडकर जयंती सभी कार्यालयों और गांवों में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई.
मलिहाबाद के सरोजिनी नायडू सभागार में भीमराव आंबेडकर का जन्म दिवस बड़ी ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह, तहसीलदार निखिल शुक्ला ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही उपस्थित तहसील के कर्मचारियों से भीमराव आंबेडकर के संकल्पों को अपने जीवन में उतारने को कहा.जहां पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ वहां पर लोगों ने शारीरिक दूरी के मानक का पालन करते हुए भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की.