लखनऊ: देश भर में रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज बड़े पैमाने पर अदा की गई. वहीं प्रदेश भर के साथ ही अदब की सरजमीं लखनऊ में ईदगाह सहित तमाम ऐतिहासिक मस्जिदों पर नमाजियों का हुजूम देखने को मिला. इस दौरान प्रशासन ने पुराने लखनऊ समेत लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में नमाज के मद्देनजर कई रूट डाइवर्ट भी किए, जिससे राहगीरों के साथ नमाजियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
- लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में इमाम खालिद राशिद फरंगी महली ने अलविदा की नमाज अदा कराई.
- वहीं लखनऊ की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद पर शाही इमाम शाह फजलुल मन्नान ने अलविदाई जुमे की नमाज पढ़ाई.
- वहीं शिया सुमदाय की इमामबाड़े स्थित आसिफी मस्जिद पर बड़ी तादाद में नमाजियों ने मस्जिद पहुंच कर नमाज अदा की और मुल्क के लिए दुआ की.
- इमाम खालिद राशिद फरंगी महली ने कहा कि आज के दिन बड़ी तादाद में रोजेदारों ने अल्लाह की आरजू में हाजिर होकर सजदा किया.
- साथ ही शुक्र अदा किया कि रमजान का यह मुबारक महीना हर किसी को नसीब हुआ.
- वहीं प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए मौलाना ने कहा कि अलविदा के खास मौके पर जिला प्रशासन के साथ तमाम विभागों द्वारा नमाजियों का खास ख्याल रखा गया.
- वहीं खालिद राशिद ने बताया कि बैतूल मुकद्दस की हिफाजत के साथ देश में भाईचारे और अमन-चैन के लिए खास दुआ की गई.
बता दें कि पाक महीने रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जाती है. इसके चंद दिनों बाद रमजान का महीना खत्म हो जाता है और चांद दिखने के बाद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार यानी ईद-उल-फितर मनाया जाता है.