लखनऊ: कोरोना महामारी के दौरान जहां एक तरफ लोगों के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर प्राइवेट हॉस्पिटल मनमानी रकम वसूल कर लोगों को आर्थिक तंगी भी पहुंचा रहे हैं. वहीं हॉस्पिटल द्वारा मोटी रकम वसूलने का अगर बिल मांग लिया जाए तो हॉस्पिटल के प्रबंधक आग बबूला हो जाते हैं. ऐसा ही मामला गोमतीनगर में देखने को मिला है. जहां रजत जैन नामक व्यक्ति ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर आरोप लगाया है. आरोप है हॉस्पिटल में मनमुताबिक रुपया वसूला जा रहा है. उसके साथ भी इसी तरह की घटना घटी है. आरोप है जब उसके द्वारा बिल की मांग की गई तो हॉस्पिटल के प्रबंधक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर पहले उनको बंधक बनाया उसके बाद पिटाई की गई. इस दौरान पीड़ित को कई गंभीर चोटें भी आई है. जिसके बाद ही पीड़ित ने गोमतीनगर थाना में हॉस्पिटल के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि, पीजीआई वृंदावन कॉलोनी सेक्टर आठ के रहने वाले रजत जैन ने बीती 19 अप्रैल को पत्नी नेहा जैन को गोमतीनगर के विजयखंड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. पीड़ित का कहना है उन्होंने अस्पताल में 2.50 लाख रुपये पत्नी के इलाज के लिए जमा किए थे. लेकिन सोमवार को हॉस्पिटल के द्वारा उनकी पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन हॉस्पिटल से छुट्टी देने के किए कर्मचारियों ने डेढ़ लाख रुपये का और देने की बात कही थी. जब उन्होंने भुगतान का बिल हॉस्पिटल कर्मचारियों से मांगा तो बिल देने से साफ मना कर दिया गया. इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर घर चले गए. उसी दौरान घर पहुंचने पर अस्पताल से फोन आया और बिल तैयार होने की बात कही. हॉस्पिटल द्वारा फोन पर कहा गया जो आपका भुगतान नहीं हुआ है. उसको जमा करके बिल ले लीजिए आकर. पीड़ित ने दूसरे दिन आकर बिल जमा करने की बात कहकर फोन काट दिया.
पीड़ित ने लगाया पिटाई का आरोप
पीड़ित रजत जैन की मानें तो जब वह मंगलवार को अस्पताल भुगतान करने को पहुंचे थे. लेकिन भुगतान करने के किये उन्होंने बिल मांगा तो कर्मचारियों ने बिल देने से फिर मना करते हुए उनको बंधक बना लिया और उनको जमकर पीटा. पीड़ित का कहना है अस्पताल कर्मचारियों द्वारा बंधक बनाकर हुए हमले से उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. हॉस्पिटल के चंगुल से छूटने के दौरान उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद पीड़ित सकुशल हॉस्पिटल से निकलने के बाद थाने पहुंचकर अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
इसे भी पढ़ें-मरीज बोले- गरीबों को देखते तक नहीं, मंत्रियों का होता है इलाज
वहीं गोमतीनगर इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित रजत जैन की तरफ से मंगलवार को एक तहरीर प्राप्त हुई है. उस तहरीर आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा जांच के बाद अधिकारियों को सूचित किया जाएगा. फिर अधिकारी जैसा आदेश करेंगे उस हिसाब से ही कार्रवाई की जाएगी.