प्रयागराज: देश में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन का असर प्रयागराज में भी देखने को मिला है. बिल को लेकर के किसी तरह का बवाल न हो इसके लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को आकस्मिक रूप से अवकाश घोषित कर दिया. साथ ही साथ संगठक महाविद्यालयों में भी छुट्टी कर दी गई, जिसके चलते पठन-पाठन का कार्य ठप रहा.
CAA के विरोध के चलते इलाहाबाद विवि. बंद
- जामिया मिलिया में हुए विरोध प्रदर्शन और झड़प के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन को ऐसी सूचना मिली थी कि यहां पर भी छात्र इस बिल को लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं.
- इस संबंध में सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की आकस्मिक बैठक में विश्वविद्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया.
- विश्वविद्यालय प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि यूनियन हाल पर छात्र एकत्रित होकर के विरोध प्रदर्शन करेंगे.
- इस बारे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी.
- कैंपस में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए प्रशासन विभाग के द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: छात्रों के प्रदर्शन के बाद AMU पांच जनवरी तक बंद, 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा ठप
सरकारी बिल पास होने के बाद देश भर में जगह-जगह पर बवाल चल रहे थे और लड़ाई -झगड़े की सूचना आ रही थी. जिसके चलते इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार विश्वविद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया है. बंद के चलते होने वाली सेमेस्टर परीक्षा अब 10 जनवरी 2020 को आयोजित होगी.
- प्रो. राम सेवक दुबे, प्रॉक्टर, इलाहाबाद विवि.