ETV Bharat / state

यूपी के सभी पर्यटन स्थल 31 मई तक रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब 31 मई तक सभी पर्यटक स्थल बंद रहेंगे. इस संबंध में भारतीय पुरातत्व विभाग ने सूचना जारी किया है.

author img

By

Published : May 19, 2021, 4:01 AM IST

पर्यटन स्थल बंद.
पर्यटन स्थल बंद.

लखनऊः कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को 31 मई तक बंद रखने का फैसला किया है. इस दौरान पर्यटक पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित इमारतों के भी दीदार नहीं कर सकेंगे. भारतीय पुरातत्व विभाग के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है. लेकिन अभी ऐसे हालात नहीं है की पर्यटन को शुरू किया जा सके.

15 दिन और बड़ी अवधि
भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को बंद रखने की अवधि 15 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है. विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि 31 मई के बाद पर्यटन स्थलों को खोलने का फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखने के बाद लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-अब अधिकतम 25 लोगों की मौजूदगी में ही होगी शादी, यूपी सरकार का नया आदेश जारी

पिछले साल भी बंद किए गए थे इमारतों के दरवाजे
बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सभी पुरातत्व विभाग की इमारतें बंद कर दी गई थीं. साल के अंतिम वर्ष में उसे खोला गया, लेकिन इस साल फिर से कोरोना वायरस फैलने के बाद इन्हें बंद कर दिया गया है. वहीं, पार्कों के दरवाजे पहले से ही पर्यटकों के लिए बंद है.

लखनऊः कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को 31 मई तक बंद रखने का फैसला किया है. इस दौरान पर्यटक पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित इमारतों के भी दीदार नहीं कर सकेंगे. भारतीय पुरातत्व विभाग के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है. लेकिन अभी ऐसे हालात नहीं है की पर्यटन को शुरू किया जा सके.

15 दिन और बड़ी अवधि
भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को बंद रखने की अवधि 15 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है. विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि 31 मई के बाद पर्यटन स्थलों को खोलने का फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखने के बाद लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-अब अधिकतम 25 लोगों की मौजूदगी में ही होगी शादी, यूपी सरकार का नया आदेश जारी

पिछले साल भी बंद किए गए थे इमारतों के दरवाजे
बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सभी पुरातत्व विभाग की इमारतें बंद कर दी गई थीं. साल के अंतिम वर्ष में उसे खोला गया, लेकिन इस साल फिर से कोरोना वायरस फैलने के बाद इन्हें बंद कर दिया गया है. वहीं, पार्कों के दरवाजे पहले से ही पर्यटकों के लिए बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.