लखनऊः ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तर्ज पर बनी शिया पर्सनल लॉ बोर्ड नामक संस्था रविवार को लखनऊ में अपना जलसा करेगी. बोर्ड के इस बैठक का मकसद सऊदी अरब में पैगम्बर मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा के रोजे (मजार) बनवाना है. इस बैठक के जरिए कई शिया उलमा अपनी तकरीर कर सरकार से मांग उठाएंगे कि वह सऊदी अरब हुकूमत पर दबाव बनाए और मजार का निर्माण कराया जाए.
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के इस जलसे के साथ ही ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि इस मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा. बता दें कि हजरत फातिमा की मजार को हटाए 100 वर्ष पूरे हो गए है. इसके उपलक्ष्य में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने लखनऊ में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन की अपील की है. बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि जालिम आले सऊद रौजो की तामीर तो दूर बल्कि मोमिनीन के वहां तक जाने पर भी पाबंदी लगाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जालिम आले सऊद के इसी जुल्म के खिलाफ ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का रविवार को 1 बजे से लखनऊ के ऐतिहासिक हुसैनीया आसिफ उद्दौला (बड़ा इमामबाड़ा) में एक अजीमुश्शान इज्तेमा मुनक्किद किया गया है. इसमें पूरे मुल्क से हज़राते उलेमा ए कराम, खोतबा, जाकिरीन, कौमी इदारों, अंजुमन ए हाय मातमी और मोमिनीन बड़ी तादाद में पहुंचकर विरोध दर्ज कराएंगे.
गौरतलब है कि एक तरफ जहां मौलाना यासूब अब्बास सऊदी अरब सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे. वहीं, हुसैनी टाइगर ग्रुप उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगा. टाइगर ग्रुप के सैकड़ों युवा इसी समय लखनऊ की सड़कों पर पैदल मार्च निकालकर मौलाना यासूब अब्बास और उनके परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.
टाइगर ग्रुप के अध्यक्ष शामिल शम्सी के अनुसार, मौलाना यासूब अब्बास ने लखनऊ के शिया कॉलेज पर कब्जा कर रखा है और वहां जमकर भ्रष्टाचार फैलाया हुआ है. शिया कॉलेज में मौलाना ने अपने परिवार के सदस्यों को नौकरी दे दी है. शामिल शम्सी ने शिया समुदाय के लोगों से मोटी रकम लेकर उनके दाखिले करने का भी आरोप लगाया है, जिसको लेकर हुसैनी टाइगर ग्रुप हजरतगंज स्थित सिब्तैनाबाद इमामबाड़े से वीसी कार्यलय तक मार्च करेगा. शम्सी ने कहा कि वह वीसी कार्यालय का घेराव कर अपनी मांग रखेंगे.