ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले आज होगी सर्वदलीय बैठक

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले आज बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. जिसमें विधानसभा में शुरु होने वाले मॉनसून सत्र को शांति से चलाने की अपील की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से बिना व्यवधान के सदन चलाने में सहयोग प्रदान करने की अपील करेंगे.

सर्वदलीय बैठक
सर्वदलीय बैठक
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:34 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले आज बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सभी दलों के नेताओं से और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष से बिना व्यवधान के सदन चलाने में सहयोग प्रदान करने की अपील करेंगे.

सर्वदलीय बैठक
यूपी विधानसभा का 20 अगस्त से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के ठीक पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. सर्वदलीय बैठक हर बार सत्र से पहले आयोजित होती है जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सभी दलीय नेताओं से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील करते हैं. सभी नेताओं से उन्हें आश्वासन भी मिलता है लेकिन सदन के दौरान नजारा इसका उलट होता है. ज्यादातर मौकों पर विपक्ष सत्र के पहले दिन से ही हंगामा शुरू कर देता है. इस बार भी विपक्ष कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. विपक्ष ने खासकर पुलिस के एनकाउंटर को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को पूरा भरोसा है कि विपक्ष इस पार कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं करेगा. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सभी सदस्य करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए विपक्ष कोई हंगामा नहीं करेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सब बातें विपक्ष के लोगों ने भी पूर्व की बैठकों में कही हैं. विपक्ष का आश्वासन उन्हें मिला है.

65 साल से अधिक उम्र के विधायक घर से ही जुड़ेंगे
कोरोना के चलते उम्र दराज विधायकों को घर से ही विधानसभा सत्र से जुड़ने की छूट होगी. उन्हें विधानसभा आने की जरूरत नहीं होगी. उम्रदराज विधायकों के सदन की कार्यवाही से वर्चुअल जुड़ने की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 65 साल से अधिक उम्र के विधायकों को विधानसभा सत्र के दौरान घर पर ही रहने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में उन्हें बचाने के लिए उनको सत्र में भाग लेने के लिए वर्चुअल ढंग से जुड़ने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि 20 अगस्त से शुरू हो रहे इस सत्र को मजबूरी में बुलाया जा रहा है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले आज बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सभी दलों के नेताओं से और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष से बिना व्यवधान के सदन चलाने में सहयोग प्रदान करने की अपील करेंगे.

सर्वदलीय बैठक
यूपी विधानसभा का 20 अगस्त से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के ठीक पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. सर्वदलीय बैठक हर बार सत्र से पहले आयोजित होती है जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सभी दलीय नेताओं से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील करते हैं. सभी नेताओं से उन्हें आश्वासन भी मिलता है लेकिन सदन के दौरान नजारा इसका उलट होता है. ज्यादातर मौकों पर विपक्ष सत्र के पहले दिन से ही हंगामा शुरू कर देता है. इस बार भी विपक्ष कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. विपक्ष ने खासकर पुलिस के एनकाउंटर को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को पूरा भरोसा है कि विपक्ष इस पार कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं करेगा. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सभी सदस्य करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए विपक्ष कोई हंगामा नहीं करेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सब बातें विपक्ष के लोगों ने भी पूर्व की बैठकों में कही हैं. विपक्ष का आश्वासन उन्हें मिला है.

65 साल से अधिक उम्र के विधायक घर से ही जुड़ेंगे
कोरोना के चलते उम्र दराज विधायकों को घर से ही विधानसभा सत्र से जुड़ने की छूट होगी. उन्हें विधानसभा आने की जरूरत नहीं होगी. उम्रदराज विधायकों के सदन की कार्यवाही से वर्चुअल जुड़ने की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 65 साल से अधिक उम्र के विधायकों को विधानसभा सत्र के दौरान घर पर ही रहने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में उन्हें बचाने के लिए उनको सत्र में भाग लेने के लिए वर्चुअल ढंग से जुड़ने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि 20 अगस्त से शुरू हो रहे इस सत्र को मजबूरी में बुलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.