ETV Bharat / state

केजीएमयू में मरीजों को मिलेंगी जरूरत की सभी दवाएं, डॉक्टरों को करना होगा यह काम - मरीजों को मिलेंगी जरूरत की सभी दवाएं

केजीएमयू में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड के स्टोर पर 30 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं. मरीजों को दवाएं न मिलने की समस्या को देखते हुए केजीएमयू प्रशासन ने डॉक्टरों से उपलब्ध और जरूरत वाली दवाओं की सूची मांगी है.

c
c
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 1:40 PM IST

लखनऊ : केजीएमयू में मरीजों को सस्ती दवा के लिए भटकना नहीं होगा. मरीजों को पूरी दवाएं मिलेंगी. इसके लिए विभाग के डॉक्टरों से दवाओं की सूची मांगी गई है. ताकि मरीजों को बिना दवा न लौटना पड़े. केजीएमयू में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (Hospital Revolving Fund in KGMU) के 14 स्टोर हैं. इसमें 30 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं. मरीजों को पूरी दवाएं मुहैया कराने की दिशा में केजीएमयू प्रशासन ने अहम कदम उठाया है. अब प्रमुख सॉल्ट की कम से कम एक एक दवा प्रत्येक स्टोर पर मिलेगी.

हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड के चेयरमैन डॉ. विजय कुमार (Dr. Vijay Kumar, Chairman, Hospital Revolving Fund) ने बताया कि अब सभी स्टोरों पर मरीजों से पर्चों की फोटोकॉपी और बिल जमा कराया जा रहा है. इससे हम जान सकेंगे कि मरीजों को कौन सी दवा नहीं मिल पा रही है. जो दवाएं स्टोर में नहीं हैं, उनका भी पता लगाने में मदद मिली रही है. दवाओं की सूची तैयार कराई जा रही है. उसी हिसाब से विभागवार दवा उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि केजीएमयू में पीजीआई की आरसी (रेट कान्ट्रेक्ट) से दवाएं खरीदी जा रही हैं. वहां बहुत से जनरल विभाग नहीं हैं. सुपर स्पेशियालिटी के हिसाब से दवाएं रखी गई हैं. लिहाजा केजीएमयू अपनी आरसी भी तैयार की जा रही है. इससे मरीजों को सभी दवाएं मिलने की राह आसान होगी.

यह भी पढ़ें : मसूरी उप जिला चिकित्सालय में खामियां देख भड़के मंत्री जोशी, स्वास्थ्य सचिव को दिए जरूरी दिशा निर्देश

लखनऊ : केजीएमयू में मरीजों को सस्ती दवा के लिए भटकना नहीं होगा. मरीजों को पूरी दवाएं मिलेंगी. इसके लिए विभाग के डॉक्टरों से दवाओं की सूची मांगी गई है. ताकि मरीजों को बिना दवा न लौटना पड़े. केजीएमयू में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (Hospital Revolving Fund in KGMU) के 14 स्टोर हैं. इसमें 30 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं. मरीजों को पूरी दवाएं मुहैया कराने की दिशा में केजीएमयू प्रशासन ने अहम कदम उठाया है. अब प्रमुख सॉल्ट की कम से कम एक एक दवा प्रत्येक स्टोर पर मिलेगी.

हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड के चेयरमैन डॉ. विजय कुमार (Dr. Vijay Kumar, Chairman, Hospital Revolving Fund) ने बताया कि अब सभी स्टोरों पर मरीजों से पर्चों की फोटोकॉपी और बिल जमा कराया जा रहा है. इससे हम जान सकेंगे कि मरीजों को कौन सी दवा नहीं मिल पा रही है. जो दवाएं स्टोर में नहीं हैं, उनका भी पता लगाने में मदद मिली रही है. दवाओं की सूची तैयार कराई जा रही है. उसी हिसाब से विभागवार दवा उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि केजीएमयू में पीजीआई की आरसी (रेट कान्ट्रेक्ट) से दवाएं खरीदी जा रही हैं. वहां बहुत से जनरल विभाग नहीं हैं. सुपर स्पेशियालिटी के हिसाब से दवाएं रखी गई हैं. लिहाजा केजीएमयू अपनी आरसी भी तैयार की जा रही है. इससे मरीजों को सभी दवाएं मिलने की राह आसान होगी.

यह भी पढ़ें : मसूरी उप जिला चिकित्सालय में खामियां देख भड़के मंत्री जोशी, स्वास्थ्य सचिव को दिए जरूरी दिशा निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.