लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. पुलिस जगह-जगह कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. महाराजगंज पुलिस भी भारत-नेपाल के सुनौली बॉर्डर और छोटी बारी बॉर्डर पर बैठकर कमलेश के हत्यारों के पोस्टर चस्पा कर लोगों को इस बात की जानकारी दे रही है.
लखनऊ स्थित कार्यलय मे हुई थी कमलेश की हत्या
दरअसल शुक्रवार नाका कोतवाली क्षेत्र के खुर्शीद बाग स्थित कमलेश तिवारी के कार्यालय पर दो लोग उनसे मिलने आए. दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल और चाकू लेकर आए थे. यहां आरोपियों ने कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद से पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.
नेपाल बार्डर से सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस
इसको देखते हुए नेपाल बार्डर से सटे सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है. महराजगंज के साथ-साथ लखीमपुर खीरी में भी सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई. सभी चौक-चौराहे और नेपाल बार्डर पर दोनों वांछितों का फोटो चस्पा किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि अगर कहीं भी इस तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो पुलिस को सूचना दी जाए. इसके अलावा रात से ही पुलिस सीमा के स्टेशन और होटलों पर सघन जांच पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें- अस्थि विसर्जन के बाद बोली कमलेश की मां, कहा- बोलेंगे तो छीन ली जाएगी व्यक्तिगत आजादी
भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस तैनात
ऐसी आशंका है कि भारत-नेपाल की खुली सीमा का लाभ लेकर हत्यारे कभी भी नेपाल भाग सकते हैं. इसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि दोनों हत्यारों के पोस्टर जगह-जगह चस्पा कर कराया जा रहा है. इसके साथ ही हत्यारों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.