ETV Bharat / state

दिल्ली में पथराव के बाद यूपी में अलर्ट जारी, पुलिस मुख्यालय ने दिए ये निर्देश - delhi latest news

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने के दौरान हुए पथराव के बाद अब यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में राज्य की कानून व्यवस्था न बिगड़े.

दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट जारी, पुलिस मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के दिये निर्देश
दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट जारी, पुलिस मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के दिये निर्देश
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 7:52 AM IST

लखनऊ: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने के दौरान हुए हंगामे के बाद अब यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए हैं कि वो अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतें. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में राज्य की कानून व्यवस्था न बिगड़े.

दिल्ली के जहांगीर पूरी में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यूपी के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्कता बरतने और छोटी से छोटी घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को इलाकों में गश्त करने के भी निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रदेश भर में आधी रात को पुलिस अधिकारी सड़क पर उतरे. लखनऊ में जहां पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त की तो वहीं दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद में भी सघन चेकिंग की गई.

जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

पुलिस मुख्यालय से यूपी में अलर्ट जारी होते ही राज्य के सभी जिलों की पुलिस एक्टिव हो गई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुराने लखनऊ में डीसीपी समेत कई थानों की फोर्स के साथ पैदल मार्च किया. न सिर्फ लखनऊ बल्कि नोएडा कमिश्नरेट भी आधी रात को सड़कों में मौजूद रही और दिल्ली-यूपी बॉर्डर में सघन जांच अभियान चलाया गया. गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर समेत यूपी के कई जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उतर कर पैदल मार्च किया. साथ ही संवेदनशील इलाकों में एक्स्ट्रा फोर्स को लगाया गया है. इसके साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें- दो पक्षों में विवाद के दौरान जमकर चले ईंट-पत्थर, 10 घायल

गौरतलब है कि दिल्ली में भड़की हिंसा का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है. पुलिस मुख्यालय ने जहां सभी पुलिस कप्तानों को अधिक सतर्कता बरतने व किसी भी प्रकार की हिंसा न होने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही वाराणसी, अयोध्या, मथुरा समेत महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है. इन जिलों के साथ ही पुलिस संवेदनशील इलाकों में अधिक सक्रिय दिख रही है और सतर्कता बरत रही है.

बता दें कि हनुमान जयंती के मौके पर बीते शनिवार की शाम शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में हंगामा हो गया था. जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में यह शोभायात्रा निकाली जा रही थी. उसी दौरान उपद्रवियों ने वहां पत्थरबाजी शुरू कर दी. साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. इस घटना में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. हालांकि मामले में पुलिस के मोर्चा संभालने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने के दौरान हुए हंगामे के बाद अब यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए हैं कि वो अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतें. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में राज्य की कानून व्यवस्था न बिगड़े.

दिल्ली के जहांगीर पूरी में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यूपी के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्कता बरतने और छोटी से छोटी घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को इलाकों में गश्त करने के भी निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रदेश भर में आधी रात को पुलिस अधिकारी सड़क पर उतरे. लखनऊ में जहां पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त की तो वहीं दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद में भी सघन चेकिंग की गई.

जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

पुलिस मुख्यालय से यूपी में अलर्ट जारी होते ही राज्य के सभी जिलों की पुलिस एक्टिव हो गई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुराने लखनऊ में डीसीपी समेत कई थानों की फोर्स के साथ पैदल मार्च किया. न सिर्फ लखनऊ बल्कि नोएडा कमिश्नरेट भी आधी रात को सड़कों में मौजूद रही और दिल्ली-यूपी बॉर्डर में सघन जांच अभियान चलाया गया. गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर समेत यूपी के कई जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उतर कर पैदल मार्च किया. साथ ही संवेदनशील इलाकों में एक्स्ट्रा फोर्स को लगाया गया है. इसके साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें- दो पक्षों में विवाद के दौरान जमकर चले ईंट-पत्थर, 10 घायल

गौरतलब है कि दिल्ली में भड़की हिंसा का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है. पुलिस मुख्यालय ने जहां सभी पुलिस कप्तानों को अधिक सतर्कता बरतने व किसी भी प्रकार की हिंसा न होने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही वाराणसी, अयोध्या, मथुरा समेत महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है. इन जिलों के साथ ही पुलिस संवेदनशील इलाकों में अधिक सक्रिय दिख रही है और सतर्कता बरत रही है.

बता दें कि हनुमान जयंती के मौके पर बीते शनिवार की शाम शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में हंगामा हो गया था. जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में यह शोभायात्रा निकाली जा रही थी. उसी दौरान उपद्रवियों ने वहां पत्थरबाजी शुरू कर दी. साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. इस घटना में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. हालांकि मामले में पुलिस के मोर्चा संभालने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 17, 2022, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.