लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट किया गया है. राजधानी लखनऊ में भी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. लखनऊ एयरपोर्ट पर आने जाने वाले सभी वाहनों को टोल नाके पर रोककर तलाशी ली जा रही है. तलाशी लेने के बाद ही एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों की संख्या में भी इजाफा किया गया है.
विजिटर टिकट को किया गया बंद
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिहाज से विजिटर टिकट को बंद कर दिया गया है. विजिटर टिकट 10 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक बंद रहेगा.
क्या होता है विजिटर टिकट
एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ने या लेने आए आए उनके सगे संबंधियों के लिए विजिटर टिकट लेकर प्रतीक्षा हाल में प्रवेश करने दिया जाता है. जहां पर वह यात्री के साथ बैठ सकते हैं. विजिटर टिकट की सीमा निर्धारित है. उस सीमा के बाद यात्री सिक्योरिटी एरिया में प्रवेश करता है.
इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई
महत्वपूर्ण स्थानों पर पत्र देकर दी गई धमकी को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ में संघ कार्यालय महत्वपूर्ण मंदिरों पर पत्र भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के मद्देनजर महत्वपूर्ण मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया है.