ETV Bharat / state

AKTU ने जारी किया द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया की सीटों का ब्यौरा

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 2:01 AM IST

राजधानी लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया की सीटों का ब्यौरा जारी कर दिया है. द्वितीय चरण के पहले 3 घंटों में लगभग 500 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया.

AKTU
AKTU

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग का शुक्रवार को द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ. एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय चरण के पहले 3 घंटों में लगभग 500 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया.

काउंसलिंग के प्रथम चरण में लगभग 48,251 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया था, जिसमें से लगभग 23,103 अभ्यर्थियों को सीट एलॉट हुई थी. इनमें से 8,396 अभ्यर्थियों ने सीट फ्रीज कर दी है और 14,707 ने फ्लोट का विकल्प चयन किया है. प्रथम चरण के जिन अभ्यर्थियों को अभी तक सीट आवंटित नहीं हुई है, उनको द्वितीय चरण में सीट आवंटित हो सकती है. या फिर जिन्होंने फ्लोट कर दिया है, उनका अपग्रेडेशन हो सकता है.

केटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि चरण 2 के लिए अभ्यर्थी 2 नवंबर तक पंजीयन कर सकते हैं. साथ ही 5 नवंबर प्रातः 10:00 बजे तक ऑनलाइन चॉइस भर सकते हैं. दूसरे चरण का सीट आवंटन 5 नवंबर को किया जाएगा, जिसके उपरांत सभी अभ्यर्थी सीट कंफर्मेशन फीस जमा करके आवंटित सीट के सापेक्ष 8 नवंबर तक फ्रीज, फ्लोट एवं विड्रॉ का विकल्प चयन कर सकेंगे.

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग का शुक्रवार को द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ. एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय चरण के पहले 3 घंटों में लगभग 500 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया.

काउंसलिंग के प्रथम चरण में लगभग 48,251 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया था, जिसमें से लगभग 23,103 अभ्यर्थियों को सीट एलॉट हुई थी. इनमें से 8,396 अभ्यर्थियों ने सीट फ्रीज कर दी है और 14,707 ने फ्लोट का विकल्प चयन किया है. प्रथम चरण के जिन अभ्यर्थियों को अभी तक सीट आवंटित नहीं हुई है, उनको द्वितीय चरण में सीट आवंटित हो सकती है. या फिर जिन्होंने फ्लोट कर दिया है, उनका अपग्रेडेशन हो सकता है.

केटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि चरण 2 के लिए अभ्यर्थी 2 नवंबर तक पंजीयन कर सकते हैं. साथ ही 5 नवंबर प्रातः 10:00 बजे तक ऑनलाइन चॉइस भर सकते हैं. दूसरे चरण का सीट आवंटन 5 नवंबर को किया जाएगा, जिसके उपरांत सभी अभ्यर्थी सीट कंफर्मेशन फीस जमा करके आवंटित सीट के सापेक्ष 8 नवंबर तक फ्रीज, फ्लोट एवं विड्रॉ का विकल्प चयन कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.