लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने 16 फरवरी से शुरू हो रही सेमेस्टर परीक्षाओं का प्रवेश पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया. यूजी-पीजी परीक्षाओं का प्रवेश पत्र कॉलेजों की लॉगइन में उपलब्ध है. वहीं एकेडमिक काउंसिल के निर्णय के अनुसार, कम उपस्थिति के आधार पर संस्था छात्रों को परीक्षा से रोकेंगे नहीं
16 फरवरी से प्रस्तावित हैं परिक्षाएं
एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि 2020-21 के यूजी और पीजी के विषम सेमेस्टर, रेगुलर एवं कैरी ओवर तथा एमटेक एमआर्क, एम फार्म, पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 फरवरी से प्रस्तावित होनी है. इन परीक्षाओं में हिस्सा लोने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसलिंग की तरफ से लिए गए निर्णयानुसार छात्रों की सूची वेरीफिकेशन एवं अनुमोदन के लिए कॉलेज वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.
विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर भी सूचना जारी की है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि दृष्टिगत छात्र प्रकोष्ठ सेल का कार्य 13 फरवरी से 18 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया है. इस अवधि में सभी ऑनलाइन आवेदन का कार्य पूर्ण की भांति यथावत रहेगा.