लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की विषम सेमेस्टर सत्र 2020-21 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आगामी 20 मार्च से होंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार को कार्यक्रम जारी कर दिया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि यह प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 से 27 मार्च के बीच कराई जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि यह प्रयोगात्मक परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी.
नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाई
इसके अलावा एकेटीयू ने शैक्षिक सत्र 2020-21 में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र-छात्राओं को आगामी 23 फरवरी तक नामांकन कराने का अवसर मिलेगा. राजधानी समेत प्रदेश भर में एकेटीयू से मान्यता प्राप्त 750 से ज्यादा तकनीकी कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है. इस साल 60 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए हैं. अभी इनके विश्वविद्यालय में एनरोलमेंट की प्रक्रिया चल रही है. लगातार कोशिश के बाद भी एनरोलमेंट पूरे नहीं हो पा रहे हैं. उधर, नामांकन फॉर्म के साथ प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया भी शनिवार से शुरू कर दी गई है.
ऑनलाइन कोर्सेज को पढ़ने की अनिवार्यता निर्धारित
एकेटीयू ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में बीटेक में दाखिला लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऑनलाइन कोर्सेज को पढ़ने की अनिवार्यता निर्धारित की है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि जो छात्र ऑनलाइन कोर्सेज में अपना पंजीकरण नहीं कराएंगे, उनका इंटरनल सैशनल अंक विषय में 0 अंक माना जाएगा. विश्वविद्यालय के डीन यूजी प्रोग्राम प्रो. सुबोध वैरिया ने बताया कि कुछ संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है. लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पर संचालित वीकली एसेसमेंट्स पर आधारित अंकों को विश्वविद्यालय के इंटरनल मार्क्स से मैप किया जाएगा. अगर छात्र पंजीकरण नहीं कराते हैं तो इंटरनल सेशन अंक विषय में जीरो माने जाएंगे. हालांकि ऐसे छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी.
एकेटीयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न
वहीं, एकेटीयू में द्वितीय फेज की पीएचडी प्रवेश परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 448 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें शनिवार को परीक्षा के दौरान राजधानी लखनऊ के परीक्षा केंद्र में 313 अभ्यर्थियों में 243 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 70 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, नोएडा के परीक्षा केंद्र में 135 अभ्यर्थियों में 104 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 31 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
इनका रखें विशेष ध्यान-
- अंकों की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा कराना अनिवार्य है.
- किसी भी छात्र के ऑनलाइन माध्यम से अंक भेजने में कोई त्रुटि होने या अंक छूट जाने की स्थिति में हार्ड कॉपी में दिए गए अंकों को ही अंतिम माना जाएगा.
यह है नया कार्यक्रम-
- एनरोलमेंट की अंतिम तिथि- 23 फरवरी, 2021
- मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन की शुरुआत- 20 फरवरी 2021
- मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि- 17 मार्च 2021