ETV Bharat / state

यूपी के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज 15 मई तक के लिए बंद: AKTU

author img

By

Published : May 7, 2021, 6:41 AM IST

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी कॉलेज आगामी 15 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से गुरुवार को ये आदेश जारी किया है.

इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज 15 मई तक के लिए बंद
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज 15 मई तक के लिए बंद

लखनऊ: प्रदेश भर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी कॉलेज 15 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त संस्थानों में अवकाश रहेगा. इस अवधि में छात्रों, शिक्षकों सहित अन्य अधिकारी अथवा कर्मचारी संस्थानों में नहीं आएंगे. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी. गुरुवार को यह आदेश डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू ) की ओर से जारी किया गया है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

इसे भी पढ़ें-एकेटीयू ने छात्रों को दिया ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग का विकल्प, स्वयं प्रभा चैनल पर कर सकते हैं क्लास


प्रदेश भर में 750 से ज्यादा कॉलेज
एकेटीयू से जुड़े प्रदेश भर में इंजीनियरिंग मैनेजमेंट फार्मेसी समेत अन्य प्राविधिक शिक्षा संस्थान संचालित हैं, जिसमें लाखों की संख्या में छात्र पढ़ रहे हैं. बीते दिनों शासन की ओर से 1 से 15 मई तक प्रदेश में संचालित सभी कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए थे. लेकिन, विश्वविद्यालयों को इस संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए. बुधवार को शासन की तरफ से निदेशक उच्च शिक्षा विभाग और सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को इस संबंध में पत्र जारी किया गया. इसको आधार बनाकर एकेटीयू ने गुरुवार को अवकाश के संबंध में आदेश जारी किए हैं.

इसे भी पढ़ें-एकेटीयू को सौंपी गई ऑक्सीजन ऑडिट की जिम्मेदारी


ये विश्वविद्यालय पहले ही कर चुके हैं अवकाश घोषित
लखनऊ विश्वविद्यालय, शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, भाषा विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के कई विश्वविद्यालय पहले ही 15 मई तक कक्षाएं पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी कर चुके हैं. ये स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन नहीं किया जाएगा.

लखनऊ: प्रदेश भर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी कॉलेज 15 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त संस्थानों में अवकाश रहेगा. इस अवधि में छात्रों, शिक्षकों सहित अन्य अधिकारी अथवा कर्मचारी संस्थानों में नहीं आएंगे. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी. गुरुवार को यह आदेश डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू ) की ओर से जारी किया गया है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

इसे भी पढ़ें-एकेटीयू ने छात्रों को दिया ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग का विकल्प, स्वयं प्रभा चैनल पर कर सकते हैं क्लास


प्रदेश भर में 750 से ज्यादा कॉलेज
एकेटीयू से जुड़े प्रदेश भर में इंजीनियरिंग मैनेजमेंट फार्मेसी समेत अन्य प्राविधिक शिक्षा संस्थान संचालित हैं, जिसमें लाखों की संख्या में छात्र पढ़ रहे हैं. बीते दिनों शासन की ओर से 1 से 15 मई तक प्रदेश में संचालित सभी कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए थे. लेकिन, विश्वविद्यालयों को इस संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए. बुधवार को शासन की तरफ से निदेशक उच्च शिक्षा विभाग और सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को इस संबंध में पत्र जारी किया गया. इसको आधार बनाकर एकेटीयू ने गुरुवार को अवकाश के संबंध में आदेश जारी किए हैं.

इसे भी पढ़ें-एकेटीयू को सौंपी गई ऑक्सीजन ऑडिट की जिम्मेदारी


ये विश्वविद्यालय पहले ही कर चुके हैं अवकाश घोषित
लखनऊ विश्वविद्यालय, शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, भाषा विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के कई विश्वविद्यालय पहले ही 15 मई तक कक्षाएं पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी कर चुके हैं. ये स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.