लखनऊ/नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साक्षात्कार किया. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इस दौरान प्रधानमंत्री काफी हल्के-फुल्के अंदाज में दिखे. पीएम मोदी को आम खाना पसंद है या नहीं, इस सवाल पर पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें आम खाना बेहद पसंद है. इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'जैसे परिवार के हालात थे, वहां आम खरीदने की क्षमता नहीं थी इसलिए हम आम खाने खेतों में चले जाते थे.'
अक्षय कुमार ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि क्या आपको आश्चर्य होता है कि पीएम मोदी चुनावी अभियान के दौरान हंस पाते होंगे. अक्षय कुमार ने लिखा है कि इस बात का जवाब एक अनौपचारिक और गैर राजनीतिक बातचीत के दौरान मिलेगा.
- वीडियो में अक्षय कुमार ने पूछा है कि क्या हमारे प्रधानमंत्री आम खाते हैं?
- अक्षय कुमार और नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे को चुटकुले भी सुनाए.
- अक्षय ने मोदी से ये भी सवाल किया कि क्या वे सच में गुजराती हैं, क्योंकि गुजराती पैसों के मामले में बहुत सही रहते हैं.
अक्षय कुमार ने जो वीडियो ट्वीट किया है इसके साथ उन्होंने एक संदेश भी लिखा है. अक्षय ने लिखा 'जब पूरा देश चुनाव और राजनीति की बातें कर रहा है, ये मौका एक ब्रीदर (आराम या सांस लेने) का है.'
-
Having a wonderful conversation with @akshaykumar. Do watch! https://t.co/3VWRUvWTng
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Having a wonderful conversation with @akshaykumar. Do watch! https://t.co/3VWRUvWTng
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2019Having a wonderful conversation with @akshaykumar. Do watch! https://t.co/3VWRUvWTng
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2019
अक्षय ने लिखा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करना सौभाग्य है. ये बातचीत पूरी तरह गैर-राजनीतिक है. खुले दिल से की गई इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की वे बातें सामने आएंगी जिसकी कम लोगों को ही जानकारी है.
इस वीडियो में अक्षय ने मोदी से ये भी पूछा है कि क्या उन्हें अपने भाई, रिश्तेदार, अपनी मां के साथ रहने का मन करता है?
इस पर मोदी ने कहा कि वे जीवन की काफी छोटी आयु में सब कुछ छोड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां उनसे कहती हैं कि तुम मेरे पीछे क्यों समय खराब करते हो.