ETV Bharat / state

Akhileshs media panellist में 58 नाम, शिवपाल के करीबियों को जगह नहीं, इन्हें मिली जिम्मेदारी - SPs media panellist announced

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज अपने मीडिया पैनललिस्टों (Akhileshs media panellist ) के नाम घोषित कर दिए हैं. 58 नेताओं वाली सूची में फिलहाल शिवपाल के करीबियों को तरजीह नहीं दी गई है. हालांकि शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व वाली पुरानी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के दो मुख्य प्रवक्ताओं के नाम शामिल होने की काफी चर्चा रही.

म
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 6:41 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन के पुनर्गठन की कवायद शुरू कर दी है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए भारी-भरकम मीडिया पैनल लिस्ट की जारी की है. मीडिया पैनलिस्ट के लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने 58 नेताओं को पार्टी का मीडिया पैनललिस्ट घोषित किया है. मीडिया पैनललिस्ट में उन तमाम नेताओं को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है जो पहले समाजवादी पार्टी का पक्ष मीडिया में रखते रहे हैं. इसके अलावा कई नए चेहरों को भी इस बार मीडिया पैनललिस्ट बनाया गया है.


हालांकि आज जारी हुई लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव की पुरानी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता को मीडिया पैनललिस्ट की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. शिवपाल सिंह यादव के करीबी और प्रसपा के मुख्य प्रवक्ता रहे दीपक मिश्रा अरविंद सिंह के नाम की चर्चा थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि शिवपाल सिंह यादव और आदित्य यादव को जिम्मेदारी मिलने के बाद इन लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी या नहीं. हालांकि समाजवादी पार्टी नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव शिवपाल सिंह यादव को जिम्मेदारी देने के बाद ही उनके करीबियों को जिम्मेदारी देंगे.

मीडिया पैनललिस्ट में डॉ. आशुतोष वर्मा, अनूप चंद्र, राजीव राय, सुनील सिंह साजन, राजकुमार भारती, अमीक जमई, पवन पांडे, जूही सिंह, डॉ. अजीज खान के नाम हैं. इसके अलावा राजपाल कश्यप, नेहा यादव, प्रदीप भाटी, उदयवीर सिंह, नाहिद लारी खान, मनोज यादव काका, समीर सिंह यादव, मनीष सिंह, गौरव छछरा, आईपी सिंह, भुवन भास्कर, ज्योति शेरवानी, निधि यादव, अब्दुल हफीज गांधी, कीर्ति निधि पांडे शामिल हैं. इनेक अतिरिक्त लोकेश शर्मा, जितेंद्र सिंह, डॉक्टर अभिषेक राय, डॉ अरविंद गुप्ता, सुमैया राणा, जेबा यासमीन, नसीर सलीम , प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, फखरुल हसन चांद, चंचल कुमार को मीडिया पैनललिस्ट बनाया गया है. विनय सिंह बिन्नू, मनोज राय धूपचंडी, फराजुद्दीन, किदवई, जाहिदा सुल्तान, कपिल श्रीवास्तव, अब्बास हैदर, विवेक साइलस, राम प्रताप सिंह, डॉ. अनुराग भदौरिया, जय प्रकाश पांडेय, घनश्याम तिवारी, सर्वेंद्र सिंह, अतुल सक्सेना, डॉ. एसके दुबे, अभिषेक बाजपेई, फैजान किदवई, अशोक यादव (आजमगढ़), अशोक यादव (इटावा) महेश आर्य, रविंद्र सिंह, वैभव पाठक व रतन सेन सिंह को अखिलेश यादव ने मीडिया पैनललिस्ट बनाया है.


उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के संगठन के पुनर्गठन को लेकर पिछले दिनों कहा था कि अच्छे दिनों (शुभ मुहूर्त) में या काम शुरू किया जाएगा. अब जब मकर संक्रांति हो चुकी है तो अखिलेश यादव ने मंगलवार को मीडिया पैनलिस्ट के नाम घोषित कर दिए हैं. एक दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. वहां करीब एक घंटे तक संगठन को लेकर बातचीत की थी. जिसके बाद सब संगठन में नेताओं को जिम्मेदारी देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें : Lucknow University : रोहित वेमुला की पुण्यतिथि पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन के पुनर्गठन की कवायद शुरू कर दी है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए भारी-भरकम मीडिया पैनल लिस्ट की जारी की है. मीडिया पैनलिस्ट के लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने 58 नेताओं को पार्टी का मीडिया पैनललिस्ट घोषित किया है. मीडिया पैनललिस्ट में उन तमाम नेताओं को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है जो पहले समाजवादी पार्टी का पक्ष मीडिया में रखते रहे हैं. इसके अलावा कई नए चेहरों को भी इस बार मीडिया पैनललिस्ट बनाया गया है.


हालांकि आज जारी हुई लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव की पुरानी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता को मीडिया पैनललिस्ट की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. शिवपाल सिंह यादव के करीबी और प्रसपा के मुख्य प्रवक्ता रहे दीपक मिश्रा अरविंद सिंह के नाम की चर्चा थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि शिवपाल सिंह यादव और आदित्य यादव को जिम्मेदारी मिलने के बाद इन लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी या नहीं. हालांकि समाजवादी पार्टी नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव शिवपाल सिंह यादव को जिम्मेदारी देने के बाद ही उनके करीबियों को जिम्मेदारी देंगे.

मीडिया पैनललिस्ट में डॉ. आशुतोष वर्मा, अनूप चंद्र, राजीव राय, सुनील सिंह साजन, राजकुमार भारती, अमीक जमई, पवन पांडे, जूही सिंह, डॉ. अजीज खान के नाम हैं. इसके अलावा राजपाल कश्यप, नेहा यादव, प्रदीप भाटी, उदयवीर सिंह, नाहिद लारी खान, मनोज यादव काका, समीर सिंह यादव, मनीष सिंह, गौरव छछरा, आईपी सिंह, भुवन भास्कर, ज्योति शेरवानी, निधि यादव, अब्दुल हफीज गांधी, कीर्ति निधि पांडे शामिल हैं. इनेक अतिरिक्त लोकेश शर्मा, जितेंद्र सिंह, डॉक्टर अभिषेक राय, डॉ अरविंद गुप्ता, सुमैया राणा, जेबा यासमीन, नसीर सलीम , प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, फखरुल हसन चांद, चंचल कुमार को मीडिया पैनललिस्ट बनाया गया है. विनय सिंह बिन्नू, मनोज राय धूपचंडी, फराजुद्दीन, किदवई, जाहिदा सुल्तान, कपिल श्रीवास्तव, अब्बास हैदर, विवेक साइलस, राम प्रताप सिंह, डॉ. अनुराग भदौरिया, जय प्रकाश पांडेय, घनश्याम तिवारी, सर्वेंद्र सिंह, अतुल सक्सेना, डॉ. एसके दुबे, अभिषेक बाजपेई, फैजान किदवई, अशोक यादव (आजमगढ़), अशोक यादव (इटावा) महेश आर्य, रविंद्र सिंह, वैभव पाठक व रतन सेन सिंह को अखिलेश यादव ने मीडिया पैनललिस्ट बनाया है.


उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के संगठन के पुनर्गठन को लेकर पिछले दिनों कहा था कि अच्छे दिनों (शुभ मुहूर्त) में या काम शुरू किया जाएगा. अब जब मकर संक्रांति हो चुकी है तो अखिलेश यादव ने मंगलवार को मीडिया पैनलिस्ट के नाम घोषित कर दिए हैं. एक दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. वहां करीब एक घंटे तक संगठन को लेकर बातचीत की थी. जिसके बाद सब संगठन में नेताओं को जिम्मेदारी देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें : Lucknow University : रोहित वेमुला की पुण्यतिथि पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Last Updated : Jan 17, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.