ETV Bharat / state

साइकिल चलाकर सपाइयों में जोश भरेंगे अखिलेश, ब्राह्मणों को भी साधने की कोशिश - लखनऊ समाचार

2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी जनेश्वर मिश्र की जयंती पर 5 अगस्त को समाजवादी साइकिल यात्रा निकालेगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में साइकिल चलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 3:19 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) की पांच अगस्त को जयंती है. उनकी जयंती पर समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से साइकिल यात्रा का आह्वान किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं पार्टी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा का नेतृत्व करेंगे. इस साइकिल यात्रा से अखिलेश यादव एक तीर से दो निशाने साधने की जुगत में हैं. पहला, तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरकर जनता को समाजवादी पार्टी की तरफ आकर्षित करने और दूसरा, जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन के बहाने साइकिल चलाकर ब्राह्मण मतदाताओं को भी साधेंगे. ब्राह्मण समाज को साधने के साथ ही सपा को पारंपरिक मुस्लिम मतदाताओं के खिसकने की भी चिंता सता रही है. इसलिए सपा ने साइकिल यात्रा में अन्य मुद्दों के साथ ही अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां का भी मुद्दा शामिल किया है.

10 बजे कार्यालय से शुरू होगी साइकिल यात्रा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कूच करेंगे. दयाल पैराडाइज होते हुए यह साइकिल यात्रा जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेगी. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र की भव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से तहसील स्तर पर साइकिल यात्रा निकालने के निर्देश दिए हैं. साइकिल यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी और तीनों कृषि कानूनों का विरोध करना है. साथ ही सरकार पर दबाव डालना है. प्रदेश भर में तहसील स्तर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 5 से 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाएंगे.

इसे भी पढ़ें:- मोहर्रम सर्कुलर पर विवाद: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य सचिव से किया जवाब-तलब

रथ पर सवार हो चुके हैं अखिलेश यादव
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव ने लखनऊ से रथ पर सवार होकर उन्नाव से अपने चुनावी यात्रा शुरू की थी. चुनावी बिगुल फूंका था. उसी क्रम में 5 अगस्त को समाजवादी पार्टी स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर साइकिल यात्रा निकालकर कर अपनी चुनावी यात्रा को आगे बढ़ाएगी. साइकिल यात्रा को लेकर बुधवार को नगर स्तर और जिला स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रणनीति बनाई है.

तैयारियों का लिया जायजा
संसद सत्र बीच में छोड़कर लखनऊ पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज व्यापक अव्यवस्था के चलते लोग तरह परेशान हैं. आवश्यक खाद्य पदार्थों के दाम दो से तीन गुना बढ गए हैं. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. भाजपा सरकार केवल वादों का हवाई महल बना रही है. यह जनता के साथ विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि आजम खां को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में रखना गलत है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) की पांच अगस्त को जयंती है. उनकी जयंती पर समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से साइकिल यात्रा का आह्वान किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं पार्टी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा का नेतृत्व करेंगे. इस साइकिल यात्रा से अखिलेश यादव एक तीर से दो निशाने साधने की जुगत में हैं. पहला, तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरकर जनता को समाजवादी पार्टी की तरफ आकर्षित करने और दूसरा, जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन के बहाने साइकिल चलाकर ब्राह्मण मतदाताओं को भी साधेंगे. ब्राह्मण समाज को साधने के साथ ही सपा को पारंपरिक मुस्लिम मतदाताओं के खिसकने की भी चिंता सता रही है. इसलिए सपा ने साइकिल यात्रा में अन्य मुद्दों के साथ ही अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां का भी मुद्दा शामिल किया है.

10 बजे कार्यालय से शुरू होगी साइकिल यात्रा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कूच करेंगे. दयाल पैराडाइज होते हुए यह साइकिल यात्रा जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेगी. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र की भव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से तहसील स्तर पर साइकिल यात्रा निकालने के निर्देश दिए हैं. साइकिल यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी और तीनों कृषि कानूनों का विरोध करना है. साथ ही सरकार पर दबाव डालना है. प्रदेश भर में तहसील स्तर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 5 से 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाएंगे.

इसे भी पढ़ें:- मोहर्रम सर्कुलर पर विवाद: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य सचिव से किया जवाब-तलब

रथ पर सवार हो चुके हैं अखिलेश यादव
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव ने लखनऊ से रथ पर सवार होकर उन्नाव से अपने चुनावी यात्रा शुरू की थी. चुनावी बिगुल फूंका था. उसी क्रम में 5 अगस्त को समाजवादी पार्टी स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर साइकिल यात्रा निकालकर कर अपनी चुनावी यात्रा को आगे बढ़ाएगी. साइकिल यात्रा को लेकर बुधवार को नगर स्तर और जिला स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रणनीति बनाई है.

तैयारियों का लिया जायजा
संसद सत्र बीच में छोड़कर लखनऊ पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज व्यापक अव्यवस्था के चलते लोग तरह परेशान हैं. आवश्यक खाद्य पदार्थों के दाम दो से तीन गुना बढ गए हैं. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. भाजपा सरकार केवल वादों का हवाई महल बना रही है. यह जनता के साथ विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि आजम खां को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में रखना गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.