ETV Bharat / state

पिता के निधन के बाद पहली बार गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे अखिलेश - gola gokarnath by election

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे. अखिलेश यादव 23 या 24 अक्टूबर को सैफई से लखनऊ वापस आएंगे.

a
a
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:36 PM IST

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे. सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा. लखीमपुर खीरी गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा की तैयारी की जा रही है.



यह सीट भारतीय जनता पार्टी के पास रही है. बीजेपी के विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें चुनाव जीतना सिर्फ भाजपा बल्कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव के लिए एक बड़ी चुनौती है. अखिलेश के लिए उपचुनाव जीतना किसी बड़ी परीक्षा से भी कम नहीं है. समाजवादी पार्टी के सभी जिला और मंडल कार्यालयों में शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 23 या 24 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ वापस आएंगे. अक्टूबर महीने के अंत में अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव (gola gokarnath by-election) के लिए प्रचार के लिए जाएंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का उपचुनाव के लिए प्रचार के लिए जाने का यह पहला कार्यक्रम होगा और वह लखीमपुर खीरी में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा और समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ इस उपचुनाव को जीतने की कोशिश करेगी.

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी


सीट पर सीधा मुकाबला सपा भाजपा के बीच : खास बात यह भी है कि इस सीट पर सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही है. इस बार उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं. मुख्य दलों में सपा और बीजेपी ही चुनाव लड़ रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अरविंद गिरी चुनाव जीते थे और समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर थी. कुछ समय पहले बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया और उसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने 2022 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाले विनय तिवारी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को चुनाव मैदान में उतारा है. माना जा रहा है कि पिता के निधन के बाद अमन गिरी चुनाव मैदान में हैं तो उन्हें सहानुभूति भी क्षेत्र में मिल सकती है.

यह भी पढ़ें : स्मार्ट प्रीपेड मीटर की टेक्निकल बिड पर उठे सवाल, विद्युत नियामक आयोग में दाखिल हुई याचिका

प्रवक्ता व विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी के लिए उपचुनाव पहला राजनीति कार्यक्रम है. चुनाव प्रचार की तैयारी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी को हराकर समाजवादी पार्टी इस चुनाव को शानदार तरीके से जीतने वाली है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी से जनता ऊब चुकी है, लोकसभा चुनाव की तैयारी भी समाजवादी पार्टी कर रही है और शानदार जीत दर्ज करेगी. उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी शानदार जीत दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें : पब्लिसिटी वैन आईं थीं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने, कार्यालयों में हो रहीं हैं कबाड़

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे. सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा. लखीमपुर खीरी गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा की तैयारी की जा रही है.



यह सीट भारतीय जनता पार्टी के पास रही है. बीजेपी के विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें चुनाव जीतना सिर्फ भाजपा बल्कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव के लिए एक बड़ी चुनौती है. अखिलेश के लिए उपचुनाव जीतना किसी बड़ी परीक्षा से भी कम नहीं है. समाजवादी पार्टी के सभी जिला और मंडल कार्यालयों में शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 23 या 24 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ वापस आएंगे. अक्टूबर महीने के अंत में अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव (gola gokarnath by-election) के लिए प्रचार के लिए जाएंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का उपचुनाव के लिए प्रचार के लिए जाने का यह पहला कार्यक्रम होगा और वह लखीमपुर खीरी में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा और समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ इस उपचुनाव को जीतने की कोशिश करेगी.

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी


सीट पर सीधा मुकाबला सपा भाजपा के बीच : खास बात यह भी है कि इस सीट पर सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही है. इस बार उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं. मुख्य दलों में सपा और बीजेपी ही चुनाव लड़ रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अरविंद गिरी चुनाव जीते थे और समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर थी. कुछ समय पहले बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया और उसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने 2022 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाले विनय तिवारी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को चुनाव मैदान में उतारा है. माना जा रहा है कि पिता के निधन के बाद अमन गिरी चुनाव मैदान में हैं तो उन्हें सहानुभूति भी क्षेत्र में मिल सकती है.

यह भी पढ़ें : स्मार्ट प्रीपेड मीटर की टेक्निकल बिड पर उठे सवाल, विद्युत नियामक आयोग में दाखिल हुई याचिका

प्रवक्ता व विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी के लिए उपचुनाव पहला राजनीति कार्यक्रम है. चुनाव प्रचार की तैयारी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी को हराकर समाजवादी पार्टी इस चुनाव को शानदार तरीके से जीतने वाली है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी से जनता ऊब चुकी है, लोकसभा चुनाव की तैयारी भी समाजवादी पार्टी कर रही है और शानदार जीत दर्ज करेगी. उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी शानदार जीत दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें : पब्लिसिटी वैन आईं थीं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने, कार्यालयों में हो रहीं हैं कबाड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.