लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है. सीएम योगी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक जहां समाजादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार निशाना साधते हुए बयान दे रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव भी चुनावी जनसभा से लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भाजपा नेताओं के साथ सीएम योगी पर तंज कसने से चूक नहीं रहे हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा तंज कसा है. हमेशा अपने बयानों से योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा कहकर हमलावर होने वाले अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'बुलडोजर बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे…' अखिलेश यादव ने अपने टि्वटर वॉल पर जो वीडियो शेयर की है. उस वीडियो में बुलडोजर पर एक साइकिल सवार स्टंट करते हुए नजर आ रहा है.
-
बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे… pic.twitter.com/AJy2JiwTbr
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे… pic.twitter.com/AJy2JiwTbr
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 4, 2022बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे… pic.twitter.com/AJy2JiwTbr
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 4, 2022
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा की ओर से माफिया और अपराधियों पर बुलडोजर के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर होती रही है. इसके जवाब में अखिलेश यादव भी सीएम योगी को अपनी जनसभाओं में 'बुलडोजर बाबा कहकर संबोधित करते हैं.' मिर्जापुर में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ गर्मी निकालने की बात करते हैं, लेकिन युवा अब योगी की भाप निकालेंगे.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का विपक्ष पर तंज, बोले- सपा-बसपा के कई नेता विदेश भागने की तैयारी कर रहे हैं
वहीं, सीएम योगी ने हाल ही में गाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जो सपा के समय तमंचा लहराते थे. आज वे कीड़े की तरह रेंगते हैं. व्हीलचेयर पर आज वे अपराधी जान की भीख मांगते हैं. मैं देख रहा हूं कि मेरी सभा में बुलडोजर भी खड़ा है. ये वही बुलडोजर है, जिसने गाजीपुर को लखनऊ से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा है. इससे जो एक्सप्रेस-वे बनते हैं, वो भी विकास है और जो गरीबों के पैसे पर डकैती डालता है, जब उस पर बुलडोजर चलता है, वो भी विकास है. विकास और बुलडोजर दोनों साथ काम करते हैं.
उल्लेखनीय है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख घोषणा होने से पहले अब तक अखिलेश यादव और सीएम योगी के बयान में 'बुलडोजर' शब्द का लगातार प्रयोग होता रहा है. अखिलेश यादव ने यहां तक कहा दिया था कि भाजपा को अपना चुनाव निशान कमल के बजाय बुलडोजर कर लेना चाहिए.