लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- 'जिस प्रकार सरकार बजट में प्रस्तावित शोषणकारी प्रावधान व आर्थिक क्षेत्र को बर्बाद करने वाले अपने दमनकारी फैसले वापस लेने पर मज़बूर हुई है, उससे साबित हो गया है कि कुछ पूंजीपतियों का समर्थन करने वाली भाजपा की नीति के खिलाफ अब जनता खुलकर सामने आ गई है, भाजपा जनता से हार गई है'.
-
जिस प्रकार सरकार बजट में प्रस्तावित शोषणकारी प्रावधान व आर्थिक क्षेत्र को बर्बाद करने वाले अपने दनमकारी फ़ैसले वापस लेने पर मज़बूर हुई है, उससे साबित हो गया है कि कुछ पूंजीपतियों का समर्थन करने वाली भाजपा की नीति के ख़िलाफ़ अब जनता खुलकर सामने आ गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा जनता से हार गयी.
">जिस प्रकार सरकार बजट में प्रस्तावित शोषणकारी प्रावधान व आर्थिक क्षेत्र को बर्बाद करने वाले अपने दनमकारी फ़ैसले वापस लेने पर मज़बूर हुई है, उससे साबित हो गया है कि कुछ पूंजीपतियों का समर्थन करने वाली भाजपा की नीति के ख़िलाफ़ अब जनता खुलकर सामने आ गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 23, 2019
भाजपा जनता से हार गयी.जिस प्रकार सरकार बजट में प्रस्तावित शोषणकारी प्रावधान व आर्थिक क्षेत्र को बर्बाद करने वाले अपने दनमकारी फ़ैसले वापस लेने पर मज़बूर हुई है, उससे साबित हो गया है कि कुछ पूंजीपतियों का समर्थन करने वाली भाजपा की नीति के ख़िलाफ़ अब जनता खुलकर सामने आ गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 23, 2019
भाजपा जनता से हार गयी.
इससे पहले भी अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर ट्वीट के जरिये हमलावर हो चुके हैं, तब सपा अध्यक्ष ने लिखा था, 'हर मोर्चे पर असफल होती प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए एक तरफ़ अधिकारियों के ट्रांसफ़र कर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना चाहती है, तो दूसरी तरफ़ कैबिनेट का विस्तार कर जनता का ध्यान बांटना चाहती है.'
पढ़ें- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी फ्रंटल संगठन इकाइयां की भंग
अखिलेश यादव ने कहा था, भाजपा की गुमराह करने वाली राजनीति से जनता त्रस्त है. एक तरफ लोगों का धंधा-पानी चौपट हो गया है और उस पर बिजली, पेट्रोल, डीज़ल के बढ़े दामों ने महंगाई से यूपी की जनता की कमर तोड़ दी है. चुनाव जीतने के बाद मतलबी सरकार अपनी मनमानी से जनता से अधिक से अधिक वसूल लेना चाहती है. भाजपा के राज में जनता खुद को प्रताड़ित महसूस कर रही है.