ETV Bharat / state

समाज में प्रदूषण फैलाने के लिए भाजपा जिम्मेदार: अखिलेश यादव - लखनऊ न्यूज

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर सपा मुख्यालय में 16 फीट ऊंचे दो पारिजात वृक्ष लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से यह आशा नहीं की जा सकती है कि वह प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाएगी. समाज में तमाम तरह के प्रदूषण फैलाने के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है.

akhilesh yadav planted tree
वृक्षारोपण के अवसर पर अन्य मंत्री मौजूद रहे
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ पर सपा मुख्यालय में पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के 16 फीट ऊंचे दो पारिजात वृक्ष लगाए. अखिलेश यादव ने कहा कि मानव जब तक वृक्षों के प्रति संवेदनशील नहीं होगा, तब तक प्रदूषण से मुक्ति नहीं मिल सकती है. मानवता के लिए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण आवश्यक है. भाजपा सरकार से यह आशा नहीं की जा सकती है कि वह प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाएगी. समाज में तमाम तरह के प्रदूषण फैलाने के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है.

अखिलेश यादव ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़े रखना भाजपा का प्रिय एजेण्डा है. इसे वह हथियार की तरह राजनीति में इस्तेमाल करती है. भाजपा ने पिछले वर्षों में वृक्षारोपण का दिखावा भर किया, उनकी संख्या मुख्यमंत्री के अंकगणित की भेंट चढ़ गई. कितने वृक्ष लगे और कितने जीवित बचे, इसका कहीं ब्यौरा उपलब्ध नहीं है. समाजवादी सरकार के कार्यकाल में करोड़ों की संख्या में वृक्षारोपण के कार्यक्रम चलाए गए थे. वे तमाम वृक्ष इसलिए जीवित बचे हुए हैं, क्योंकि उनका रख-रखाव उसके बाद भी किया गया.

सपा सरकार में हुआ वन क्षेत्र का विस्तार
समाजवादी सरकार में वन क्षेत्र का विस्तार हुआ था. लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया पार्क और 400 एकड़ जमीन पर बना जनेश्वर मिश्र पार्क में देशी-विदेशी वृक्षों के साथ सुंदर फूलों की क्यारियां भी है, जहां सुबह शाम बड़ी भीड़ जुटती है. यह एशिया का सबसे बड़ा पार्क है. लखनऊ में गोमती के दोनों तटों का सौंदर्यीकरण हुआ. इसके रिवरफ्रंट की अलग शान है. देश का सबसे लम्बा ग्रीनफील्ड आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे भी समाजवादी सरकार की देन है.

सपा सरकार में शुरू हुआ 16 फीट के पौधों का रोपण
समाजवादी पार्टी और सरकार पर्यावरण के प्रति गम्भीर और सजग थी, इसलिए उसके कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण के काम किए गए. पहले वृक्षारोपण में 5 फीट ऊंचे पौधे लगाए जाते थे, जबकि समाजवादी सरकार ने 16 फीट के पौधों का रोपण शुरू कराया. नदियों की सफाई के साथ तालाबों के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया.

5 करोड़ पौधरोपण का रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज
बुन्देलखण्ड में एक दिन में 5 करोड़ पौधरोपण का रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज है. दुधवा नेशनल पार्क में गेस्टहाउस एवं कैन्टीन बनी. चरखारी महोबा सहित बुन्देलखण्ड में 100 तालाबों का जीर्णोद्धार और 7300 किलोमीटर नहरों का निर्माण हुआ. कन्नौज के लाख बहोसी पक्षी विहार का सुंदरीकरण हुआ.

हमारी सरकार में हुए विकास कार्य
अखिलेश यादव ने कहा कि 2015-16 में अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव मनाने के अलावा मथुरा वृंदावन के घाटों का विस्तार और लखनऊ के कुकरैल क्षेत्र में जैवविविधता पर्यटन केन्द्र बना. बटेश्वर घाट, वाराणसी वरूणा नदी कोरिडोर योजना, बहराइच में कतर्निया घाट, इटावा में लॉयन एण्ड एनिमल सफारी, गोरखपुर के रामगढ़ तालाब का सौंदर्यीकरण, अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग में धार्मिक और छायादार वृक्षों का रोपण और कानपुर व लखनऊ के प्राणि उद्यान में टॉय ट्रेन चलाने के कार्य भी समाजवादी सरकार में हुए.

समाजवादी सरकार में पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य साइकिल ट्रैक के निर्माण का था. साइकिल विश्व में परिवहन का एक ऐसा साधन है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच रखता है. ये मानवीय विकास एवं प्रगति के इतिहास में पर्यावरण के साथ सौहार्द बनाए रखते हुए आगे बढ़ते रहने का दर्शन भी है.

भाजपा सरकार ने खत्म किए साइकिल ट्रैक
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से साइकिल ट्रैक ही खत्म कर दिए. नोएडा, लखनऊ में शानदार साइकिल ट्रैक और इटावा से आगरा वाया बटेश्वर तक एशिया का पहला साइकिल हाइवे बना था, जिनका अब अता-पता नहीं है. समाजवादी सरकार में साइकिल ट्रैक, जांगिंग ट्रैक, वाकिंग ट्रैक, किड्स प्ले एरिया के साथ-साथ 500 मीटर पर पेयजल, टॉयलेट और पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी.

एटलस साइकिल कम्पनी ने बंद किया उत्पादन
भाजपा सरकार के रहते आज पर्यावरण दिवस और पूर्व में साइकिल दिवस पर जनता को यह शर्मनाक तोहफा मिला है कि प्रदेश की प्रसिद्ध एटलस साइकिल कम्पनी ने अपना उत्पादन बंद कर कर्मचारियों को बाहर कर दिया. हजारों मजदूरों के सामने आजीविका का गम्भीर संकट हो गया है. ये बेचारे गरीब कहां जाएंगे?.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेस का 'सेवा सत्याग्रह'

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ पर सपा मुख्यालय में पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के 16 फीट ऊंचे दो पारिजात वृक्ष लगाए. अखिलेश यादव ने कहा कि मानव जब तक वृक्षों के प्रति संवेदनशील नहीं होगा, तब तक प्रदूषण से मुक्ति नहीं मिल सकती है. मानवता के लिए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण आवश्यक है. भाजपा सरकार से यह आशा नहीं की जा सकती है कि वह प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाएगी. समाज में तमाम तरह के प्रदूषण फैलाने के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है.

अखिलेश यादव ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़े रखना भाजपा का प्रिय एजेण्डा है. इसे वह हथियार की तरह राजनीति में इस्तेमाल करती है. भाजपा ने पिछले वर्षों में वृक्षारोपण का दिखावा भर किया, उनकी संख्या मुख्यमंत्री के अंकगणित की भेंट चढ़ गई. कितने वृक्ष लगे और कितने जीवित बचे, इसका कहीं ब्यौरा उपलब्ध नहीं है. समाजवादी सरकार के कार्यकाल में करोड़ों की संख्या में वृक्षारोपण के कार्यक्रम चलाए गए थे. वे तमाम वृक्ष इसलिए जीवित बचे हुए हैं, क्योंकि उनका रख-रखाव उसके बाद भी किया गया.

सपा सरकार में हुआ वन क्षेत्र का विस्तार
समाजवादी सरकार में वन क्षेत्र का विस्तार हुआ था. लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया पार्क और 400 एकड़ जमीन पर बना जनेश्वर मिश्र पार्क में देशी-विदेशी वृक्षों के साथ सुंदर फूलों की क्यारियां भी है, जहां सुबह शाम बड़ी भीड़ जुटती है. यह एशिया का सबसे बड़ा पार्क है. लखनऊ में गोमती के दोनों तटों का सौंदर्यीकरण हुआ. इसके रिवरफ्रंट की अलग शान है. देश का सबसे लम्बा ग्रीनफील्ड आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे भी समाजवादी सरकार की देन है.

सपा सरकार में शुरू हुआ 16 फीट के पौधों का रोपण
समाजवादी पार्टी और सरकार पर्यावरण के प्रति गम्भीर और सजग थी, इसलिए उसके कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण के काम किए गए. पहले वृक्षारोपण में 5 फीट ऊंचे पौधे लगाए जाते थे, जबकि समाजवादी सरकार ने 16 फीट के पौधों का रोपण शुरू कराया. नदियों की सफाई के साथ तालाबों के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया.

5 करोड़ पौधरोपण का रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज
बुन्देलखण्ड में एक दिन में 5 करोड़ पौधरोपण का रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज है. दुधवा नेशनल पार्क में गेस्टहाउस एवं कैन्टीन बनी. चरखारी महोबा सहित बुन्देलखण्ड में 100 तालाबों का जीर्णोद्धार और 7300 किलोमीटर नहरों का निर्माण हुआ. कन्नौज के लाख बहोसी पक्षी विहार का सुंदरीकरण हुआ.

हमारी सरकार में हुए विकास कार्य
अखिलेश यादव ने कहा कि 2015-16 में अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव मनाने के अलावा मथुरा वृंदावन के घाटों का विस्तार और लखनऊ के कुकरैल क्षेत्र में जैवविविधता पर्यटन केन्द्र बना. बटेश्वर घाट, वाराणसी वरूणा नदी कोरिडोर योजना, बहराइच में कतर्निया घाट, इटावा में लॉयन एण्ड एनिमल सफारी, गोरखपुर के रामगढ़ तालाब का सौंदर्यीकरण, अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग में धार्मिक और छायादार वृक्षों का रोपण और कानपुर व लखनऊ के प्राणि उद्यान में टॉय ट्रेन चलाने के कार्य भी समाजवादी सरकार में हुए.

समाजवादी सरकार में पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य साइकिल ट्रैक के निर्माण का था. साइकिल विश्व में परिवहन का एक ऐसा साधन है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच रखता है. ये मानवीय विकास एवं प्रगति के इतिहास में पर्यावरण के साथ सौहार्द बनाए रखते हुए आगे बढ़ते रहने का दर्शन भी है.

भाजपा सरकार ने खत्म किए साइकिल ट्रैक
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से साइकिल ट्रैक ही खत्म कर दिए. नोएडा, लखनऊ में शानदार साइकिल ट्रैक और इटावा से आगरा वाया बटेश्वर तक एशिया का पहला साइकिल हाइवे बना था, जिनका अब अता-पता नहीं है. समाजवादी सरकार में साइकिल ट्रैक, जांगिंग ट्रैक, वाकिंग ट्रैक, किड्स प्ले एरिया के साथ-साथ 500 मीटर पर पेयजल, टॉयलेट और पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी.

एटलस साइकिल कम्पनी ने बंद किया उत्पादन
भाजपा सरकार के रहते आज पर्यावरण दिवस और पूर्व में साइकिल दिवस पर जनता को यह शर्मनाक तोहफा मिला है कि प्रदेश की प्रसिद्ध एटलस साइकिल कम्पनी ने अपना उत्पादन बंद कर कर्मचारियों को बाहर कर दिया. हजारों मजदूरों के सामने आजीविका का गम्भीर संकट हो गया है. ये बेचारे गरीब कहां जाएंगे?.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेस का 'सेवा सत्याग्रह'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.