ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा, कोरोना टीका लगाने के नकली अभ्यास में जुटी BJP - akhilesh yadav target bjp in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी में पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना टीके को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा कोरोना टीके के नकली अभ्यास में जुटी है.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को कोरोना टीके को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना टीका लगाने के नकली अभ्यास में लगी हुई है. सरकार के सरकारी इंतजाम असली सच्चाई की पोल खोल रहे हैं.


अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कोल्ड चैन की सुरक्षा के लिए सरकारी इंतजाम में गाड़ियों की उपलब्धता की क्या स्थिति है, यह स्पष्ट नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा बचाव में वैज्ञानिकों के अपमान की बात कह कर वास्तविकता को झूठलाने की कोशिश कर रही है. इससे भ्रामक सूचनाएं फैलने की आशंका है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और सरकार के मंत्री सहित अधिकारी वैक्सीन को प्रमाणित कर रहे हैं, जबकि यह प्रमाणीकता वैज्ञानिकों की तरफ से होना चाहिए.

इवेंट मैनेजमेंट के लिए मशहूर है भाजपा

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा इवेंट मैनेजमेंट के लिए मशहूर है. अभी टीकाकरण सीमित क्षेत्र में हो रहा है. पूर्ण सुरक्षित टीका अभी शोध परीक्षण में है, फिर भी कोरोना वायरस की वैक्सीन जैसे संवेदनशील मामले में भी भाजपा राजनीति करने पर उतारू है. उन्होंने कहा कि अपने प्रचार तंत्र से भाजपा सच्चाई को दबाना चाहती है.बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव का कोरोना वैक्सीन पर दिया गया विवादित बयान का काफी चर्चा में रहा था.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को कोरोना टीके को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना टीका लगाने के नकली अभ्यास में लगी हुई है. सरकार के सरकारी इंतजाम असली सच्चाई की पोल खोल रहे हैं.


अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कोल्ड चैन की सुरक्षा के लिए सरकारी इंतजाम में गाड़ियों की उपलब्धता की क्या स्थिति है, यह स्पष्ट नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा बचाव में वैज्ञानिकों के अपमान की बात कह कर वास्तविकता को झूठलाने की कोशिश कर रही है. इससे भ्रामक सूचनाएं फैलने की आशंका है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और सरकार के मंत्री सहित अधिकारी वैक्सीन को प्रमाणित कर रहे हैं, जबकि यह प्रमाणीकता वैज्ञानिकों की तरफ से होना चाहिए.

इवेंट मैनेजमेंट के लिए मशहूर है भाजपा

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा इवेंट मैनेजमेंट के लिए मशहूर है. अभी टीकाकरण सीमित क्षेत्र में हो रहा है. पूर्ण सुरक्षित टीका अभी शोध परीक्षण में है, फिर भी कोरोना वायरस की वैक्सीन जैसे संवेदनशील मामले में भी भाजपा राजनीति करने पर उतारू है. उन्होंने कहा कि अपने प्रचार तंत्र से भाजपा सच्चाई को दबाना चाहती है.बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव का कोरोना वैक्सीन पर दिया गया विवादित बयान का काफी चर्चा में रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.