लखनऊ : किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार में किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस सरकार में किसानों को सिर्फ धोखा मिल रहा है. बेमौसम बरसात ओर ओलावृष्टि से प्रदेश भर में किसानों को गेहूं, सरसों, चना समेत अन्य फसलों का भारी नुकसान हुआ. गेहूं की पैदावार घटी साथ ही गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है, जिससे गेहूं खरीद में मुश्किल आ रही है. सरकार ने अभी तक बदले हालात में गेहूं खरीद को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं जारी किया. किसान परेशान हैं. एक तरफ मौसम के कारण नुकसान दूसरी तरफ सरकार की अनदेखी से किसान दर-दर भटकने पर मजबूर है.'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 'बारिश, ओलावृष्टि और फसल नष्ट होने का सदमा किसान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. सिर्फ बुन्देलखण्ड के जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं. 8 अप्रैल 2023 को ललितपुर के किसान विक्रम लोधी ने फसल की उपज कम होने और बैंक तथा साहूकारों के कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 7 अप्रैल 2023 को ताल बेहट के किसान कृपाल ने फसल नुकसान होने से जहर खा लिया. इसी तरह से कई अन्य किसान आत्महत्या कर चुके हैं या सदमे से मौत के मुंह में जा रहे हैं. भाजपा सरकार किसानों की मदद के बजाय कागजी खानापूर्ति और हवाई घोषणाएं कर झूठी दिलासा दे रही है.'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार हर कदम पर किसानों को धोखा दे रही है. सरकार ने पहले तो गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया, फिर गन्ना किसानों का पूरा भुगतान नहीं कराया. आज भी गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बकाया है. सरकार की उपेक्षा से गन्ना किसान संकट में हैं. आलू किसान भी बर्बाद हो गया. आलू किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिली. अब गेहूं किसान भटकने पर मजबूर हैं. भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसान कर्ज में डूबता जा रहा है.' सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन अब तो सरकार आय दोगुना करने का नाम भी नहीं लेती है. इस सरकार में महंगाई बढ़ने से किसानों की आय दोगुनी होने के बजाय उनका जीवन मुश्किल हो गया है. किसान अब भाजपा सरकार के धोखे को समझ चुकी है.'
सुशील दीक्षित को मिली महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी : जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने संगठन विस्तार के क्रम में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित को एक बार फिर महानगर का अध्यक्ष बनाया है. समाजवादी पार्टी पिछले कई दिनों से लगातार अपने संगठन का विस्तार करते हुए पार्टी नेताओं को महानगरों जिलाध्यक्ष बनाने का काम कर रही है, इसी क्रम में बुधवार को सुशील दीक्षित को एक बार फिर महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी महानगर जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं. पार्टी ने राम निहोर सिंह सोनभद्र, छत्रपाल सिंह यादव को सीतापुर और अरशद को गोंडा का जिला अध्यक्ष बनाया है. सुशील दीक्षित इससे पहले भी सपा के लखनऊ के महानगर अध्यक्ष थे. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जिला और महानगर अध्यक्ष के नामों की घोषणा की. नरेश उत्तम पटेल ने पुष्पेंद्र त्यागी उर्फ बॉबी को मुजफ्फरनगर का महानगर अध्यक्ष और सलीम मलिक को मुजफ्फरनगर महानगर का महासचिव मनोनीत किया है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ निकाय चुनाव को लेकर बैठक की.
यह भी पढ़ें : civic elections 2003: RLD को बड़ी राहत, बरकरार रहेगा चुनाव सिंबल हैंडपंप