ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा, निर्दोषों पर लगातार हो रहा अत्याचार - भारतीय जनता पार्टी की सरकार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'प्रदेश में हर तरफ अराजकता है.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 10:24 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित, पिछड़े, वंचितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है और नगर निकाय चुनाव में समाज के सभी वर्ग जो बीजेपी से पीड़ित शोषित हैं, वह लोग भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि 'भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों, गरीबों, वंचितों, निर्दोषों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. हर तरफ अराजकता है. हत्या, लूट, चोरी और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सत्ता संरक्षित दबंग और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. फिरोजाबाद में दबंगों ने एक युवक को यातनाएं दीं, मारा पीटा और उसके साथ बर्बरता की, जिसे लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सरकार को नोटिस भेजा है.'


उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में चोरी और लूट की घटनाएं बहुत बढ़ गयी हैं. देश में सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में हुए हैं. मानवाधिकार आयोग ने इसको लेकर सबसे ज्यादा नोटिसें प्रदेश सरकार को भेजी हैं. भाजपा सरकार को कानून और संविधान की कोई परवाह नहीं है. सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय निर्दोष लोगों को झूठे मामलो में फंसाती है और परेशान करती है.'


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से नाकाम है. जो सरकार प्रदेश का परमानेंट डीजीपी नहीं दे सकती, वह कानून व्यवस्था कैसे ठीक रख सकती है. मेरठ में रविवार को एक ही दिन में चार लोगों की हत्या हो गयी. प्रदेश के अन्य जिलों में रोज हत्या की घटनाएं हो रही हैं. एक तरफ अपराधी सरेआम हत्याएं कर लोगों में दहशत पैदा कर देते हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के हवाई दावे कर अपनी पीठ थपथपाकर जनता को धोखा दे रही है. समाजवादी पार्टी लगातार मांग कर रही है कि सरकार प्रदेश के टाॅप टेन माफियाओं की सूची जारी करे, लेकिन सरकार सूची क्यों नहीं जारी कर रही है.'


मनाई गई महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती : समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय लखनऊ समेत सभी जिला कार्यालयों में मंगलवार समाज सुधारक एवं विचारक महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती मनाई गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश मुख्यालय पर ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि 'महात्मा ज्योतिबा राव फुले सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत थे. उन्होने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. उनका पूरा जीवन कार्य और उनके विचार आज लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.'

यह भी पढ़ें : ट्रेन की पटरी पर पड़ा मिला नर्सिंग की छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित, पिछड़े, वंचितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है और नगर निकाय चुनाव में समाज के सभी वर्ग जो बीजेपी से पीड़ित शोषित हैं, वह लोग भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि 'भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों, गरीबों, वंचितों, निर्दोषों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. हर तरफ अराजकता है. हत्या, लूट, चोरी और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सत्ता संरक्षित दबंग और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. फिरोजाबाद में दबंगों ने एक युवक को यातनाएं दीं, मारा पीटा और उसके साथ बर्बरता की, जिसे लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सरकार को नोटिस भेजा है.'


उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में चोरी और लूट की घटनाएं बहुत बढ़ गयी हैं. देश में सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में हुए हैं. मानवाधिकार आयोग ने इसको लेकर सबसे ज्यादा नोटिसें प्रदेश सरकार को भेजी हैं. भाजपा सरकार को कानून और संविधान की कोई परवाह नहीं है. सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय निर्दोष लोगों को झूठे मामलो में फंसाती है और परेशान करती है.'


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से नाकाम है. जो सरकार प्रदेश का परमानेंट डीजीपी नहीं दे सकती, वह कानून व्यवस्था कैसे ठीक रख सकती है. मेरठ में रविवार को एक ही दिन में चार लोगों की हत्या हो गयी. प्रदेश के अन्य जिलों में रोज हत्या की घटनाएं हो रही हैं. एक तरफ अपराधी सरेआम हत्याएं कर लोगों में दहशत पैदा कर देते हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के हवाई दावे कर अपनी पीठ थपथपाकर जनता को धोखा दे रही है. समाजवादी पार्टी लगातार मांग कर रही है कि सरकार प्रदेश के टाॅप टेन माफियाओं की सूची जारी करे, लेकिन सरकार सूची क्यों नहीं जारी कर रही है.'


मनाई गई महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती : समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय लखनऊ समेत सभी जिला कार्यालयों में मंगलवार समाज सुधारक एवं विचारक महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती मनाई गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश मुख्यालय पर ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि 'महात्मा ज्योतिबा राव फुले सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत थे. उन्होने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. उनका पूरा जीवन कार्य और उनके विचार आज लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.'

यह भी पढ़ें : ट्रेन की पटरी पर पड़ा मिला नर्सिंग की छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Last Updated : Apr 11, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.