लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता समाजवादी पार्टी को भाजपा का विकल्प मानती है. जनता इस बार भाजपा का सफाया करके समाजवादी पार्टी की सरकार लाएगी. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, छात्रों-नौजवानों को पहले की तरह लैपटाप देंगे, पढ़ाई-रोजगार का इंतजाम होगा, सिंचाई मुफ्त होगी.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे. जारी बयान में उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है. समाजवादी पार्टी ने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया है. इस बार जनता पुराने मुद्दों पर वोट नहीं देगी. समाजवादी पार्टी चुनावों की तैयारी पिछले दो साल से कर रही है. अखिलेश ने कहा कि पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई है कि कैसे अपना काम जनता तक पहुंचाएं.
इसे भी पढ़ें- BJP पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- विकास और जनहित से भाजपा का कोई लेना देना नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसान, नौजवान को धोखा दिया. डीजल, बिजली, खाद सब महंगे हो गए हैं. किसान की कमाई आधी हो गयी और महंगाई दुगनी हो गयी है. भाजपा के नेता एक बार भी किसान, नौजवान का नाम नहीं लेते हैं. भाजपा तीन कृषि कानून किसानों को संकट में डालने और उनको बर्बाद करने के लिए लायी थी. भाजपा ने जिन किसानों को आतंकवादी कहा था, वोट के लिए अब उनकी पूजा कर रही है. उन्होंने कहा किसान जानता है कि भाजपा उन्हें धोखा दे रही है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का हर वादा झूठा निकला, इसके विज्ञापन भी झूठे हैं. समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया. माताओं-बहनों को समाजवादी पेंशन, कन्या विद्याधन, लैपटाप, रानी लक्ष्मीबाई योजना के जरिए सम्मान दिया था. समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान और रोजगार के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की जनसभाओं में उमड़ते जनसैलाब से घबराकर सरकार पार्टी के अनुकूल व्यवस्था कर रही है, लेकिन मतदाता साइकिल को पहचानता है. वह साइकिल का बटन ही दबाएगा.