लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बुलंदशहर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अब तक जनता का जो रूझान मिला है, उसमें सभी सीटों पर भाजपा की करारी हार और समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की भारी मतों से जीत पक्की है. उपचुनाव के नतीजों से 2022 के चुनावों के संभावित परिणामों का संकेत मिलेगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता सपा सरकार के काम और भाजपा की नाकामी दोनों से भलीभांति परिचित है. अब जनता को भ्रमित करना मुश्किल है. इन उपचुनावों में जनता अपना जो वोट करेगी, उसमें साल 2022 में होने वाले आम चुनावों के भी संभावित परिणामों का संकेत मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को अभी से अपनी हार का अंदेशा हो चला है. इसलिए सत्ता का दुरुपयोग करते हुए वह मतदाताओं को धमकाने और साजिशें करने पर उतारू हो गई है.
जनता को हवाई वादे नहीं, विकास चाहिए
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव में प्रचार के दौरान लोग कह रहे हैं कि वे हवाई वादों के फेर में अब नहीं पड़ेंगे. उन्हें विकास चाहिए, वह भी बिना किसी रागद्वेष के और वह समाजवादी सरकार में ही संभव है. जनता उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल को जिताएगी और आगामी आम विधानसभा चुनाव में भी बहुमत देकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी.
इन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा उपचुनाव में नौगवां सादात सीट से सैयद जावेद आब्दी, टूंडला से महाराज सिंह धनगर, घाटमपुर से इन्द्रजीत कोरी, मल्हनी से लकी यादव, देवरिया से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और बांगरमऊ से राकेश कुमार पाल प्रत्याशी हैं.