ETV Bharat / state

UP Election 2022: असीम अरुण के भाजपा ज्वाइन करने पर बरसे अखिलेश, कहा-चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 3:24 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला. वहीं, कानपुर के पूर्व कमिश्नर अरुण असीम के भाजपा में शामिल होने पर अखिलेश ने कहा कि वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव , kanpur former commissioner arun asim,  samajwadi party president akhilesh yadav,  कानपुर पूर्व आयुक्त अरुण असीम,  arun Asim joins BJP,  akhilesh yadav live,  अरुण असीम भाजपा में शामिल, अखिलेश यादव लाइव,  चुनाव आयोग से शिकायत,  complaint to election commission,  UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022,  up 2022 Election Campaign, UP Election 2022 live,  akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022  UP Election 2022  up election news in hindi  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव,  यूपी विधानसभा चुनाव 2022
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव , kanpur former commissioner arun asim, samajwadi party president akhilesh yadav, कानपुर पूर्व आयुक्त अरुण असीम, arun Asim joins BJP, akhilesh yadav live, अरुण असीम भाजपा में शामिल, अखिलेश यादव लाइव, चुनाव आयोग से शिकायत, complaint to election commission, UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, up 2022 Election Campaign, UP Election 2022 live, akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण के भाजपा ज्वाइन करने पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि वर्दी में कैसे-कैसे लोग छुपे हुए थे. पंचायत चुनाव में ऐसे ही पुलिस वालों ने भारतीय जनता पार्टी की मदद की थी. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से आज ही लिखित शिकायत करूंगा कि असीम अरुण के साथ पिछले पांच साल में जिन-जिन अधिकारियों ने काम किया है, उन्हें चुनाव ड्यूटी से हटाया जाए. अन्यथा यह भारतीय जनता पार्टी की मदद करेंगे और चुनाव को प्रभावित करने का काम करेंगे.

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का भारतीय जनता पार्टी के लोग उल्लंघन कर रहे हैं. गुजरात से बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं और झूठ फैलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इससे चुनाव प्रभावित होगा. अखिलेश ने कहा कि 'मैं चुनाव आयोग से लिखित शिकायत कर बाहरी राज्यों से किसी भी पार्टी में आने वाले लोगों को तत्काल वापस भेजने की मांग करूंगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि चुनाव आयोग उचित निर्णय लेगा और बाहरी राज्यों से आए लोगों को वापस भेजेगा. अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो उसकी निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे.'

इसे भी पढ़ें-सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- सूबे में बनाएंगे पूर्ण बहुमत से सपा सरकार

कांग्रेस से समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े चेहरे इमरान मसूद को टिकट न देने पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनसे जो बात हुई थी शायद उनके मुताबिक बात पूरी नहीं हुई, इसीलिए उन्हें टिकट देना संभव नहीं हुआ. गौरतलब है कि जब इमरान को सपा ने टिकट नहीं दिया है तो उनके बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

आजम खान जैसा कहेंगे, वैसा करेंगे
23 माह बाद जेल से रिहा हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह को स्वार विधानसभा सीट से फिर से टिकट देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम उस सीट का सर्वे कराएंगे. सर्वे में अगर पॉजिटिव रिजल्ट आता है तो टिकट देंगे. उन्होंने कहा कि बाकी आजम खान जैसा कहेंगे, हम वैसा करेंगे. अखिलेश ने कहा कि आजम खान के ऊपर झूठे मुकदमे लादे गए हैं. अब इस बार चुनाव डिजिटल हो रहा है लेकिन अगर आजम खान हमारे साथ यहां उपस्थित होते तो और भी अच्छा लगता.

अब सभी के लिए पार्टी के दरवाजे बंद
कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक और गठबंधन के प्रत्याशी नाहिद हसन के गिरफ्तार होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिस शख्स पर एक भी मुकदमा नहीं होगा उसे हम अपना प्रत्याशी जरूर बनाएंगे. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के बिना शर्त समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अब हमें किसी का समर्थन नहीं चाहिए. अब सभी के लिए मेरी पार्टी के दरवाजे बंद हैं. हमारी पार्टी ने बहुत त्याग किया है. अब सपा सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों के नेताओं को भी त्याग करना चाहिए.

मुख्यमंत्री पर भी कसा तंज
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें न पक्षियों से प्यार है न जानवरों से और न ही नदियों से. ऐसे में उन्हें भला गरीब और आम जनता से प्यार कैसे हो सकता है? दलित के घर खिचड़ी खाने की जो फोटो सामने आई, उसमें साफ दिख रहा है कि बेमन खिचड़ी खा रहे हैं. यह सिर्फ दलितों का वोट लेने की राजनीति है. मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री को गोरखपुर से टिकट देकर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण के भाजपा ज्वाइन करने पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि वर्दी में कैसे-कैसे लोग छुपे हुए थे. पंचायत चुनाव में ऐसे ही पुलिस वालों ने भारतीय जनता पार्टी की मदद की थी. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से आज ही लिखित शिकायत करूंगा कि असीम अरुण के साथ पिछले पांच साल में जिन-जिन अधिकारियों ने काम किया है, उन्हें चुनाव ड्यूटी से हटाया जाए. अन्यथा यह भारतीय जनता पार्टी की मदद करेंगे और चुनाव को प्रभावित करने का काम करेंगे.

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का भारतीय जनता पार्टी के लोग उल्लंघन कर रहे हैं. गुजरात से बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं और झूठ फैलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इससे चुनाव प्रभावित होगा. अखिलेश ने कहा कि 'मैं चुनाव आयोग से लिखित शिकायत कर बाहरी राज्यों से किसी भी पार्टी में आने वाले लोगों को तत्काल वापस भेजने की मांग करूंगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि चुनाव आयोग उचित निर्णय लेगा और बाहरी राज्यों से आए लोगों को वापस भेजेगा. अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो उसकी निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे.'

इसे भी पढ़ें-सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- सूबे में बनाएंगे पूर्ण बहुमत से सपा सरकार

कांग्रेस से समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े चेहरे इमरान मसूद को टिकट न देने पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनसे जो बात हुई थी शायद उनके मुताबिक बात पूरी नहीं हुई, इसीलिए उन्हें टिकट देना संभव नहीं हुआ. गौरतलब है कि जब इमरान को सपा ने टिकट नहीं दिया है तो उनके बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

आजम खान जैसा कहेंगे, वैसा करेंगे
23 माह बाद जेल से रिहा हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह को स्वार विधानसभा सीट से फिर से टिकट देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम उस सीट का सर्वे कराएंगे. सर्वे में अगर पॉजिटिव रिजल्ट आता है तो टिकट देंगे. उन्होंने कहा कि बाकी आजम खान जैसा कहेंगे, हम वैसा करेंगे. अखिलेश ने कहा कि आजम खान के ऊपर झूठे मुकदमे लादे गए हैं. अब इस बार चुनाव डिजिटल हो रहा है लेकिन अगर आजम खान हमारे साथ यहां उपस्थित होते तो और भी अच्छा लगता.

अब सभी के लिए पार्टी के दरवाजे बंद
कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक और गठबंधन के प्रत्याशी नाहिद हसन के गिरफ्तार होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिस शख्स पर एक भी मुकदमा नहीं होगा उसे हम अपना प्रत्याशी जरूर बनाएंगे. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के बिना शर्त समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अब हमें किसी का समर्थन नहीं चाहिए. अब सभी के लिए मेरी पार्टी के दरवाजे बंद हैं. हमारी पार्टी ने बहुत त्याग किया है. अब सपा सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों के नेताओं को भी त्याग करना चाहिए.

मुख्यमंत्री पर भी कसा तंज
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें न पक्षियों से प्यार है न जानवरों से और न ही नदियों से. ऐसे में उन्हें भला गरीब और आम जनता से प्यार कैसे हो सकता है? दलित के घर खिचड़ी खाने की जो फोटो सामने आई, उसमें साफ दिख रहा है कि बेमन खिचड़ी खा रहे हैं. यह सिर्फ दलितों का वोट लेने की राजनीति है. मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री को गोरखपुर से टिकट देकर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.