लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला किया है. सपा अध्यक्ष का कहना है सरकार ने किसानों को पूरी तरह बर्बाद करने का ठान लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार तो किसानों की आय दोगुना करने की बात कह रही थी, लेकिन आज किसान खून के आंसू रो रहे हैं.
भाजपा सरकार में किसानों की हुई दुर्गति
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में बिचैलियों की पौ-बारह हो गई है, जबकि धान किसानों की भी दुर्गति हो गई है. कोई भी धान क्रय केन्द्र सक्रिय नहीं है और न ही बोरों की उपलब्धता है. भाजपा सरकार के संरक्षण में लगातार पिछले ढाई साल से गन्ना हो चाहे धान, सिर्फ लूट हो रही है. गन्ना किसानों के उत्पादन खर्च में व्यय वृृद्धि व खाद, बीज एवं डीजल के महंगे होने के कारण किसानों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है.
किसानों के साथ हो रहा अन्याय
भाजपा सरकार की किसानों के प्रति उदासीन है. इससे किसानों की समस्या पहाड़ जैसी हो गई है, जबकि समाजवादी सरकार ने किसानों के साथ न्याय किया था. भाजपा सरकार में किसानों को अन्याय के सिवाय कुछ नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों का सामान और नगदी