ETV Bharat / state

वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा, टीकाकरण की तिथि हो घोषितः अखिलेश यादव

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 7:34 PM IST

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कोविड वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा नेताओं ने जमकर निंदा कर रहे हैं. अब इस मामले में यू टर्न लेते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर डाक्टरों की दक्षता भरोसा जताया है और वैक्सीनेशन की तिथि घोषित करने की मांग की है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

लखनऊः सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कोविड वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा नेताओं ने जमकर निंदा कर रहे हैं. अब अखिलेश यादव ने इस मामले में यू टर्न लेते नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने नए ट्वीट में कुछ सुधार किया है. अखिलेश यादव ने डॉक्टरों की दक्षता पर पूरा भक्तों भरोसा भी जताया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने को लेकर बीजेपी गंभीरता से सोचें क्योंकि लोगों की जिंदगी का यह सवाल है. उन्होंने गरीबों को वैक्सीन लगाने की तिथि को भी घोषित करने को कहा है.

अखिलेश यादव का ट्वीट.
अखिलेश यादव का ट्वीट.

सोशल मीडिया से लेकर हर जगह वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव के दिये बयान के लिए जब उनकी खूब फजीहत हो रही है. पहले उन्होंने कोरोना के टीके को बीजेपी की वैक्सीन करार दिया था. सपा सुप्रीमो ने रविवार को ट्वीट में लिखा, 'कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए बीजेपी सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख्ता इंतजामों के बाद ही शुरू करे. ये लोगों के जीवन का विषय है, अत: इसमें बाद में सुधार का खतरा नहीं उठाया जा सकता है. गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख घोषित हो.

अखिलेश यादव का ट्वीट.
अखिलेश यादव का ट्वीट.

भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे
वहीं अखिलेश यादव ने 2 जनवरी को किए गए ट्वीट किया था कि 'हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है. हम भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी.

लखनऊः सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कोविड वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा नेताओं ने जमकर निंदा कर रहे हैं. अब अखिलेश यादव ने इस मामले में यू टर्न लेते नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने नए ट्वीट में कुछ सुधार किया है. अखिलेश यादव ने डॉक्टरों की दक्षता पर पूरा भक्तों भरोसा भी जताया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने को लेकर बीजेपी गंभीरता से सोचें क्योंकि लोगों की जिंदगी का यह सवाल है. उन्होंने गरीबों को वैक्सीन लगाने की तिथि को भी घोषित करने को कहा है.

अखिलेश यादव का ट्वीट.
अखिलेश यादव का ट्वीट.

सोशल मीडिया से लेकर हर जगह वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव के दिये बयान के लिए जब उनकी खूब फजीहत हो रही है. पहले उन्होंने कोरोना के टीके को बीजेपी की वैक्सीन करार दिया था. सपा सुप्रीमो ने रविवार को ट्वीट में लिखा, 'कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए बीजेपी सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख्ता इंतजामों के बाद ही शुरू करे. ये लोगों के जीवन का विषय है, अत: इसमें बाद में सुधार का खतरा नहीं उठाया जा सकता है. गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख घोषित हो.

अखिलेश यादव का ट्वीट.
अखिलेश यादव का ट्वीट.

भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे
वहीं अखिलेश यादव ने 2 जनवरी को किए गए ट्वीट किया था कि 'हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है. हम भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.