लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई में भाजपा के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के बेटे प्रकाश मिश्रा की बेड नहीं मिलने से मौत हो गई. इलाज न हो पाने और पूर्व जनप्रतिनिधि के बेटे की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बांदा के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के बेटे प्रकाश मिश्रा की इलाज न मिलने से हुई मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर रोज स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की घटनाएं सामने आ रही हैं. बांदा से पूर्व सांसद जैसे व्यक्ति के बेटे की इलाज न मिलने से मौत, वाकई में दुखद है.
अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाया आरोपः सरकार की तरफ से कहा गया है कि जिम्मेदार डॉक्टर को हटा दिया गया है. लेकिन, इस घटना के लिए सिर्फ डॉक्टर ही जिम्मेदार नहीं है. इसके जिम्मेदार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं. सरकार को प्रदेशवासियों की कोई चिंता नहीं है. नए मेडिकल कॉलेज बनाने के दावे किए गए लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हुआ है. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जिम्मेदार हैं. भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बदहाल करने का काम कर रही है.
भाजपा सरकार को अखिलेश यादव ने क्यों निशाने पर लियाः बांदा से भाजपा के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत हो गई है. उन्हें पीजीआई में इलाज नहीं मिला, इसको लेकर पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने वहां पर धरना भी दिया. काफी समय से पूर्व सांसद का बेटा प्रकाश मिश्रा बीमार चल रहे थे. पीजीआई में इलाज भी चल रहा था लेकिन, बीते दिवस भर्ती न हो पाने की वजह से उनकी मौत हो गई. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता के बेटे की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, PGI Lucknow के डॉक्टर को हटाया