लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में समाजवादी नेता राज नारायण की 34वीं पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज नारायण को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि लोकबंधु राज नारायण का पूरा जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करते हुए बीता. राज नारायण जीवन भर गरीबों, किसानों, नौजवानों, दलितों के हक और सम्मान की आवाज को बुलंद करते रहे और जनहित के मुद्दे पर आगे बढ़कर मोर्चा संभालते रहे. उन्होंने हमेशा सत्ता के अहंकार को चुनौती दी. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पराजित कर उन्होंने लोकतंत्र का नया इतिहास रचा.
2022 में लड़ी जाएगी लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई लड़ी जानी है और जनता पर पूरा भरोसा है कि वह लोकतंत्र को न कमजोर होने देगी और न ही मरने देगी. सत्ता में खतरनाक लोग बैठे हैं जिनका सामाजिक सद्भाव सामाजिक व्यवस्था से कोई वास्ता नहीं है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. किसान तबाह हैं और नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है. देश का किसान भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा.
समाजवादी पार्टी ने अधिवक्ता सभा की कमेटी की घोषित
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने अधिवक्ता सभा कमेटी की घोषणा की. इस कमेटी में अयूब उल्ला को उपाध्यक्ष सिकंदर यादव उपाध्यक्ष हैदर अब्बास को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही कमेटी में 48 सदस्यों को सचिव बनाया गया है.