लखनऊ: किसानों के समर्थन में अखिलेश यादव ने व्यापारियों से किसानों द्वारा घोषित की गई बंदी में समर्थन का ऐलान किया है. सोमवार को किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी को किसान यात्रा का आयोजन करना था, लेकिन पुलिस ने अखिलेश यादव को इस यात्रा में शामिल होने से रोक दिया. इसके बाद अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए और पुलिस ने अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया.
सड़कों पर नहीं उतरेगी सपा
संभावना थी कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज भी सड़कों पर उतरकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी की ओर से किसी भी प्रदर्शन को लेकर आह्वान नहीं किया गया है. लिहाजा मंगलवार को समाजवादी पार्टी शांति के साथ सांकेतिक तरह से किसानों का समर्थन करेगी. समाजवादी पार्टी के नेता दीपक रंजन ने बताया कि किसानों का समर्थन करने के लिए व्यापारियों से अपील की गई है कि वह मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखें पार्टी की ओर से कोई भी प्रदर्शन की योजना नहीं बनाई गई है.
अन्य जिलों से राजधानी पहुंच सकते हैं किसान
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बंदी का आह्वान करते हुए ऐसा प्रदर्शन करने से मना किया था, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था पैदा हो. ऐसे में भले ही पुलिस भारी संख्या में सड़कों पर तैनात हो और सतर्कता बरती जा रही हो, लेकिन राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की ओर से किसी बड़े प्रदर्शन की संभावनाएं नहीं बन रही हैं. हालांकि पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि अगर अन्य जिलों से किसान राजधानी लखनऊ पहुंचते हैं, तो उन्हें बॉर्डर पर ही रोकना होगा. ऐसे में पुलिस लखनऊ से सटे हुए जिलों के बॉर्डर पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए तैनात है.