लखनऊ: सपा कार्यलय में कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार रोजगार और देश की आर्थिक हालात पर बात नहीं करना चाहती. वो केवल देश की जनता को सीएए और एनपीआर से रोजगार देने का काम कर रही है, ताकि देश में नफरत और भय का महौला पैदा हो. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नेताओं की भाषाशैली को राजनीति की सबसे गिरी हुई भाषा करार दिया.
क्या बोले अखिलेश यादव
- कर्पूरी ठाकुर जी का सपना आज भी अधूरा है.
- हम सभी को उनके बताये रास्ते पर चलना होगा.
- पिछड़ों और अति पिछड़ों को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वो आज भी नहीं मिला.
- जातियों के हिसाब से जनगणना हो.
- भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है.
- बीजेपी के नेता कहते हैं कि ठोक दो, बदला ले लो.
- शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ा.
- बीजेपी नेताओं में भाषा की गिरावट आयी है.
- जौहर यूनिवर्सिटी के साथ अन्याय हो रहा है.
- लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने वालों को जान से हाथ धोना पड़ा.
- अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि एक नेता कहते हैं कि डंके की चोट पर सीएए वापस नहीं करेंगे.
- गंगा के साथ उसकी सहायक नदियां भी साफ होनी चाहिए.
- बीजेपी सरकार गंदगी और कूड़ा पसंद करती है.
- बीजेपी काम नहीं जनता को धोखा दे रही है.
- किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं.
- बुंदेलखंड में किसानों ने बड़े पैमाने पर आत्महत्या की.
- महोबा, बांदा, चित्रकूट में किसानों ने आत्महत्या की.
- पूरे प्रदेश में बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं.
- सरकार ने रोजगार की तरफ ध्यान नहीं दिया.
- बीजेपी CAA और NPR से रोजगार दे रही है.
- आईएएस अफसर कुर्सी लगाने का काम देख रहे हैं.
- बीजेपी डराकर राजनीति कर रही है.
- इस समय देश को बचाने का वक्त है.
- देश तभी बचेगा, जब बीजेपी जाएगी.
- नोटबंदी करके बीजेपी ने सभी को लाइन में लगाया.
- देश को बचाने के लिए बीजेपी को हटाना होगा.
- सुप्रीम कोर्ट के बाद मुझे देश की जनता पर भरोसा है.