ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का मोदी के मन की बात पर हमला, कहा- यह जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी की है. अखिलेश यादव ने लिखा कि देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी नापसंदगी दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं. दरअसल अखिलेश का यह ट्वीट तब आया जब प्रधानमंत्री के मन की बात प्रोग्राम को यूट्यूब पर डिसलाइक मिल रहा है.

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी की
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी की
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:18 PM IST

लखनऊः पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 4 लाख डिसलाइक मिले हैं. मन की बात वीडियो पर लोगों की नाराजगी को NEET और JEE परीक्षाओं को कोरोना काल में कराए जाने के फैसले से जोड़ा जा रहा है. वहीं इस मुद्दे पर अब विपक्ष भी हमलावर हो गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि यह जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं.

अखिलेश यादव का ट्वीट
अखिलेश यादव का ट्वीट

मन की बात कार्यक्रम को किया जा रहा डिसलाइक
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर ट्वीट करते हुए सोमवार को लिखा कि जिस प्रकार देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी ‘नापसंदगी’ दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है, उससे साफ हो गया है कि चिंतित युवा और अभिभावक भी चाहते हैं कि सत्ताधारी अपना दंभ त्यागकर परिवार वालों की मांग सुनें. याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं.

'ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं'
अखिलेश यादव ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा कि ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं. बताते चलें कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बीजेपी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया था. वहीं कुछ ही देर में वीडियो को पसंद करने वालों से ज्यादा नापसंद करने वालों की संख्या बढ़ गई. सोमवार सुबह 11 बजे तक यह संख्या 3 लाख 80 हजार पार कर गई है. जबकि इस वीडियो को पसंद करने वालो की संख्या महज 51 हजार तक सीमित है.

लखनऊः पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 4 लाख डिसलाइक मिले हैं. मन की बात वीडियो पर लोगों की नाराजगी को NEET और JEE परीक्षाओं को कोरोना काल में कराए जाने के फैसले से जोड़ा जा रहा है. वहीं इस मुद्दे पर अब विपक्ष भी हमलावर हो गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि यह जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं.

अखिलेश यादव का ट्वीट
अखिलेश यादव का ट्वीट

मन की बात कार्यक्रम को किया जा रहा डिसलाइक
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर ट्वीट करते हुए सोमवार को लिखा कि जिस प्रकार देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी ‘नापसंदगी’ दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है, उससे साफ हो गया है कि चिंतित युवा और अभिभावक भी चाहते हैं कि सत्ताधारी अपना दंभ त्यागकर परिवार वालों की मांग सुनें. याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं.

'ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं'
अखिलेश यादव ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा कि ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं. बताते चलें कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बीजेपी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया था. वहीं कुछ ही देर में वीडियो को पसंद करने वालों से ज्यादा नापसंद करने वालों की संख्या बढ़ गई. सोमवार सुबह 11 बजे तक यह संख्या 3 लाख 80 हजार पार कर गई है. जबकि इस वीडियो को पसंद करने वालो की संख्या महज 51 हजार तक सीमित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.