लखनऊः पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 4 लाख डिसलाइक मिले हैं. मन की बात वीडियो पर लोगों की नाराजगी को NEET और JEE परीक्षाओं को कोरोना काल में कराए जाने के फैसले से जोड़ा जा रहा है. वहीं इस मुद्दे पर अब विपक्ष भी हमलावर हो गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि यह जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं.
मन की बात कार्यक्रम को किया जा रहा डिसलाइक
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर ट्वीट करते हुए सोमवार को लिखा कि जिस प्रकार देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी ‘नापसंदगी’ दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है, उससे साफ हो गया है कि चिंतित युवा और अभिभावक भी चाहते हैं कि सत्ताधारी अपना दंभ त्यागकर परिवार वालों की मांग सुनें. याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं.
'ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं'
अखिलेश यादव ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा कि ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं. बताते चलें कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बीजेपी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया था. वहीं कुछ ही देर में वीडियो को पसंद करने वालों से ज्यादा नापसंद करने वालों की संख्या बढ़ गई. सोमवार सुबह 11 बजे तक यह संख्या 3 लाख 80 हजार पार कर गई है. जबकि इस वीडियो को पसंद करने वालो की संख्या महज 51 हजार तक सीमित है.