लखनऊः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार कुप्रचार कर लोकतंत्र को गुमराह करने का महापाप कर रही है. बीजेपी ने किसानों के साथ छल किया है. उन्हें कर्जमाफी, एमएसपी भुगतान, आय दोगुनी करने के तमाम झांसे दिए. लेकिन उसे मिला कुछ नहीं. नौजवानों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार अपराधियों के आगे पूरी तरह बेबस हो चुकी है और प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है.
एसपी सुप्रीमो यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि बीजेपी के झूठे वादों की लम्बी फेहरिस्त है. स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है. कोरोना महामारी के दौर में अस्पतालों में बेड, दवा, इलाज के अभाव में लोगों की जाने चली गईं. शिक्षा के क्षेत्र में भर्तियों को लेकर काफी असंतोष है. राज्य सरकार कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं. झूठे दावे तो अब भाजपा में किसी को याद भी नहीं आते हैं. अखिलेश ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था संकट में है. बिजनौर में राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या, विचलित करने वाली घटना है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बच्चों को खाना देने की बजाय बीमारियां परोस रही है. मुरादाबाद में मिड-डे मील में कीड़े निकले. जिसके बाद बच्चों ने खाना फेंक दिया. सीतापुर में बच्चों को कागजों पर मिड-डे मील मिल रहा है. सुल्तानपुर में अव्यवस्था और गंदगी के बीच बच्चों का खाना पकता है. अखिलेश ने कहा कि जनता ने 2022 के चुनाव में भाजपा को विदाई का मन बना लिया है. भाजपा नेताओं और विधायकों का चारों ओर जनता लगातार विरोध कर रही है. जनसाधारण का भरोसा अब समाजवादी पार्टी पर ही है. उन्होंने कहा कि जनता को भरोसा है कि अगली 2022 की सरकार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ही बनना तय है.
इसे भी पढ़ें- राम जन्मभूमि परिसर में बनेंगे 6 और मंदिर, जानें कौन-कौन से देवता विराजेंगे
यूपी चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को जनता से जोड़ने और जातीय समीकरण बैठाने में जुटी समाजवादी पार्टी एक ओर जहां प्रबुद्ध सम्मेलन कर ब्राह्मण वर्ग को लुभाने में लगी है, वहीं पिछड़ों को भी पार्टी से जोड़े रहने के लिए सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की कल से तीसरे चरण की यात्रा का आगाज़ होने जा रहा है. यूपी के शाहजहांपुर से यात्रा का 14 सितंबर से आगाज होगा, जो 20 तारीख को रायबरेली के ऊंचाहार में फूलन देवी की मूर्ति के अनावरण से समाप्त होगी. इस चरण में पिछड़ों को साधने के लिए एसपी 7 जिलों में यात्रा भ्रमण करेगी.