लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों के प्रति दमनकारी नीतियों पर उतर आई है. गरीबों, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति उसका रवैया असंवेदनशील है. सत्ता के अहंकार में वह जनता का उत्पीड़न करने लगी है.
'अयोध्या में सरकार ने हड़प ली किसानों की जमीन'
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के हाथ में कटोरा देकर भाजपा सरकार ने अयोध्या में पुण्य कार्य के नाम पर जमीन हड़प ली. अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए गरीब किसानों को भूमि का पर्याप्त मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है. अधिग्रहित जमीन के बदले सर्किल रेट बढ़ाकर छह गुना मुआवजा सरकार को देना चाहिए, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी है. महिलाओं को कटोरा चम्मच लेकर प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ रहा है.
'प्रदेश में बेटियों पर नहीं थम रहा अत्याचार'
अखिलेश यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की बेटियों पर सत्ता पर काबिज लोगों और उनके संरक्षितों का जुल्म थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि मवाना में भाजपा के नगर अध्यक्ष ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किया यह शर्मनाक है. झांसी में शहर के बीच 10-15 दरिंदों ने छात्रा से गैंगरेप की हैवानियत भरी वारदात को अंजाम दिया. गोंडा में दलित बहनों पर एसिड हमले की अमानवीय घटना घटी. गोरखपुर में एक किशोरी की हत्या हुई और प्रतापगढ़ में छेड़खानी से तंग किशोरी ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. आगरा में लड़की के साथ रेप का मुकदमा भी देर से दर्ज किया गया था. हापुड़ में छेड़छाड़ के विरोध में युवती की हत्या हुई.
'यूपी में पुलिस का खौफ खत्म'
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के समय की कारगर 1090 और यूपी डायल 100 नंबर सेवाओं को निष्प्रभावी बनाकर भाजपा राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में जनहित का हनन कर रही है. ऐसा लगता है हाथरस और दूसरी घटनाओं से भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया. पुलिस का खौफ उत्तर प्रदेश से खत्म हो गया है.