लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहा कि समाजवादी पार्टी के दरवाजे अब सभी के लिए बंद हैं. अब वह किसी अन्य पार्टी के नेता को सपा में नहीं लेंगे. हालांकि इशारों-इशारों में नरेश अग्रवाल को लेने से परहेज नहीं किया. इसके अलावा एक और नेता हैं जिनके समाजवादी पार्टी में आने पर अखिलेश यादव विचार कर सकते हैं. यह नेता हैं नसीमुद्दीन सिद्दीकी जो वर्तमान में कांग्रेस में हैं. इससे पहले बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चाएं काफी तेज हैं. सिद्दीकी इस बात का खंडन भी कर चुके हैं कि वे कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में जा रहे हैं. लेकिन अटकलों पर अभी भी विराम लगा नहीं है. 'ईटीवी भारत' ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किया कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी अगर आना चाहते हैं तो क्या आप उन्हें लेंगे? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि अगर वह आना चाहते हैं तो हम विचार जरूर कर लेंगे.
सीधा सा मतलब है कि अभी अखिलेश ने नरेश अग्रवाल के साथ ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी के लिए भी अपने दरवाजे खोल रखे हैं. हालांकि पहले चर्चा थी कि अखिलेश नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी में नहीं लेना चाहते लेकिन हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा ज्वाइन करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद पार्टी में आने वालों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. ऐसे में अब नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भी सपा में आनें के लिए दरवाजे खुल गए हैं.
इसके पीछे वजह यह है कि बहुजन समाज पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ नसीमुद्दीन सिद्दीकी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. साथ काम कर चुके हैं और उनका पारिवारिक रिश्ता भी है. लिहाजा, मौर्य सिद्दीकी को सपा में ला सकते हैं. अब अखिलेश भी कह रहे हैं कि अगर नसीमुद्दीन सिद्दीकी आना चाहते हैं तो हम विचार कर लेंगे. ऐसे में बहुत जल्द सिद्दीकी 'हाथ' छोड़कर साइकिल की सवारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर शहर से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ
समाजवादी बाबा साहब वाहिनी में छह उपाध्यक्ष, एक महासचिव समेत पदाधिकारी नामित
लखनऊ. समाजवादी बाबा साहब वाहिनी में यूपी राज्य कार्यकारिणी में छह उपाध्यक्ष, एक महासचिव, 32 प्रदेश सचिव, 11 सदस्य नामित किए गए हैं. राज्य कार्यकारिणी में शेर सिंह बौद्ध अमरोहा, निखिल कनौजिया लखनऊ, सुदेश सोनकर वाराणसी, उमेश जाटव नोएडा, हीरालाल वर्मा बदायूं, सुशील कुमार कुशवाहा फतेहपुर को प्रदेश उपाध्यक्ष और जय वीर पासी हरदोई को प्रदेश महासचिव नामित किया गया.
समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आरती अंबेडकर ललितपुर, राममूर्ति चौरसिया सुल्तानपुर, लालजी राम गाजीपुर, सरिता भारती इलाहाबाद, मनोज जाटव एडवोकेट हापुड़, अल्ताफ हुसैन जालौन, राकेश कुमार राव कानपुर, पुनीत यादव जालौन, संदीप भुर्जी गोण्डा, जयशंकर गौतम गोंडा, राधेश्याम भास्कर इलाहाबाद, जितेंद्र वाल्मीकि आगरा, रामचंद्र वर्मा चित्रकूट, वीरपाल सिंह नायक कन्नौज, करतार सिंह भड़ाना मऊ, राकेश कुमार बौद्ध आगरा, वीर सिंह कोर वाल आगरा, रज्जन लाल सागर बदायूं, सागर धानुक लखनऊ, सुनील कुमार हरदोई, साहिल राव सरकार सिद्धार्थनगर, ज्ञानेंद्र गौतम प्रतापगढ़, संजीव कुमार बौद्ध मुरादाबाद, डॉ. मोहम्मद एजाज अहमद प्रतापगढ़, संजय भारती बलिया, जय प्रकाश कन्नौजिया वाराणसी, रामकृष्ण एडवोकेट चंदौली, मित्रपाल जाटव आगरा, नीलम बियार चंदौली, राजेंद्र चौहान गाजीपुर, सुनील कुमार सरोज आजमगढ़, राजीव शर्मा सोनभद्र, गोविंद गौतम आजमगढ़. इन सभी को प्रदेश सचिव नामित किया गया है.
इसके अलावा रामराज कोरी सुल्तानपुर, कुलदीप कठोरी मेरठ, अभिजीत सिंह विक्की बिजनौर, रोहित कुशवाहा बांदा, अनूप कुमार बाल्मीकि जालौन, सुरजीत कुमार गाजीपुर, दयाराम पासवान सिद्धार्थनगर, कमलेश यादव गाजीपुर, राम दलित लखीमपुर, संजीव कुमार गाजियाबाद, संतराज कुमार अंबेडकरनगर मऊ. इन सभी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया है.