लखनऊ: एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एकेटीयू परिसर में प्रदर्शन किया. इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा.
इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री राहुल वाल्मीकि ने बताया कि एबीवीपी अपने स्थापना काल से शैक्षिक समस्याओं के समाधान और विद्यार्थियों के हित के लिए लगातार संघर्ष करता रहा है. जिस प्रकार से एकेटीयू विश्वविद्यालय ने भ्रष्टाचार एव शैक्षिक समस्याओं की शिकायत लगातार बढ़ी है, इसके चलते आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को प्रदर्शन करना पड़ा.
लखनऊ महानगर मंत्री अभिमन्यु सिंह ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी के समय में विश्वविद्यालय भी तकनीकीकरण की तरफ बढ़ा है, जिसमें करोड़ों रुपये भी विश्वविद्यालय द्वारा खर्च किए गए हैं, उसके बाद भी परीक्षा परिणाम आने में लगातार देरी होती है.
इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षाः नकलविहीन परीक्षा करवाने को प्रत्येक जिले में बना मॉनिटरिंग सेंटर
इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन से मांग कि सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगा. फिर इसके लिए एकेटीयू विश्वविद्यालय पूर्ण तरीके से जिम्मेदार होगा, क्योंकि हम छात्रों से अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे.