लखनऊ : पूर्व राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी एके रायजादा को भारतीय शतरंज फेडरेशन की विकास एवं शोध कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. अखिल भारतीय शतरंज फेडरेशन ने शुक्रवार को वार्षिक आम सभा में यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव एके रायजादा को यह जिम्मेदारी सौंपी. फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने उम्मीद जताई कि शतरंज के विकास के लिए रायजादा की अध्यक्षता में गठित कमेटी फेडरेशन और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए काम करेगी. डॉ कपूर ने बताया कि कमेटी फेडरेशन के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी.
ये भी पढे़: 23 फरवरी को मथुरा पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, महापंचायत को करेंगी संबोधित
इस दौरान राजधानी के आलोक यादव और मेनका सिंह सहित प्रदेश के 67 खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में हिस्सा लेते हुए पदक जीतने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इन खिलाड़ियों ने यूपी की ओर से सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग के विभिन्न खेलों में हिस्सा लेते हुए पदक जीते थे.
खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह ने बताया कि यूपी के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा तो वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे. खिलाड़ियों को 30 लाख 35 हजार की राशि वितरित हुई है. सभी खिलाड़ियों के खाते में पुरस्कार राशि ट्रांसफर की गई. वहीं सुभाष नगर की मेनका सिंह ने सीनियर नेशनल बुशु चैंम्पियनशिप की ताउलू स्पर्धा में कांस्य पदक और आलोक यादव 2019 में बिहार के गया में आयोजित नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रहे है. इन दोनों खिलाड़ियों को 50-50 हजार रूपये की नकद पुरस्कार राशि दी गई.