लखनऊ: योगी सरकार ने राजस्थान के कोटा शहर में फंसे छात्रों को यूपी वापस लाने के लिए बसों को भेजा है. शनिवार तक से सभी विद्यार्थियों को वापस ले आया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार के इस कदम की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कोटा से प्रदेश के विद्यार्थियों को वापस लाने का प्रबंध स्वागत योग्य है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूर भाईओं के सामने बड़ी चुनौतियां हैं.
-
कोटा से प्रदेश के विद्यार्थीयों को वापस लाने का प्रबंध स्वागतयोग्य हैं। लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में जो हमारे मजदूर भाई फंसे हैं। आज सबका काम बंद हैं,उनके सामने बड़ी चुनौतियां हैं। क्या सरकार इस पर विचार करेगी?https://t.co/9HFdZ6dPa2
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोटा से प्रदेश के विद्यार्थीयों को वापस लाने का प्रबंध स्वागतयोग्य हैं। लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में जो हमारे मजदूर भाई फंसे हैं। आज सबका काम बंद हैं,उनके सामने बड़ी चुनौतियां हैं। क्या सरकार इस पर विचार करेगी?https://t.co/9HFdZ6dPa2
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) April 17, 2020कोटा से प्रदेश के विद्यार्थीयों को वापस लाने का प्रबंध स्वागतयोग्य हैं। लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में जो हमारे मजदूर भाई फंसे हैं। आज सबका काम बंद हैं,उनके सामने बड़ी चुनौतियां हैं। क्या सरकार इस पर विचार करेगी?https://t.co/9HFdZ6dPa2
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) April 17, 2020
मजदूरों को भी वापस लाए सरकार
उन्होंने कहा कि क्या सरकार को मजदूर के विषय पर भी विचार करना चाहिए. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हरियाणा गुजरात महाराष्ट्र से लेकर देश के सभी प्रमुख राज्यों में यूपी के मजदूर फंसे हुए हैं. हजारों लोगों ने मुझसे संपर्क किया है. वह लगातार सहायता की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को अलग-अलग राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को भी वापस लाने का काम करना चाहिए योगी सरकार को इस बारे में तत्काल फैसला करना चाहिए.