ETV Bharat / state

कन्नौज में ऐसा क्या हुआ था कि लल्लू ने यूपी सरकार पर खड़े कर दिए सवाल - अजय कुमार लल्लू ने यूपी सरकार पर खड़े कर दिए सवाल

अजय कुमार लल्लू ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला. कन्नौज के तिर्वा में सरकारी शिक्षक की पिटाई से मौत हो गई थी. लल्लू ने कहा कि पुलिस ने शिक्षक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. उन्होंने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.

अजय कुमार लल्लू.
अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊ: कन्नौज के तिर्वा में सरकारी शिक्षक की पिटाई से हुई मौत मामले में कांग्रेस ने न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है. कांग्रेस ने अपना जांच दल भी घटनास्थल पर भेजा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पुलिस निरंकुश और बेलगाम हो चुकी है. वह आम लोगों की जान लेने पर आमादा है.

अजय कुमार लल्लू ने यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तिर्वा घटना को प्रदेश की जनता के लिए भयावह और दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार की निरंकुश पुलिस आम लोगों पर अत्याचार कर रही है, उससे लोगों का इंसाफ और सरकार से भरोसा उठता जा रहा है. कन्नौज में एक सरकारी शिक्षक को पुलिस के लोगों ने उसके ससुराल से उठाया और हिरासत में ले जाकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस घटना की जांच के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करेगी और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएगी.

इसे भी पढ़ें:- भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 223, छह की मौत

लल्लू ने कहा कि योगी सरकार की पुलिस पहले भी आम लोगों पर अत्याचार के लिए बदनाम हो चुकी है. एक सरकारी शिक्षक की थाने के अंदर पीट-पीटकर जान ली गई है. इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की जरूरत है. दोषी को कठोरतम दंड दिलाने के लिए कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगी.

लखनऊ: कन्नौज के तिर्वा में सरकारी शिक्षक की पिटाई से हुई मौत मामले में कांग्रेस ने न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है. कांग्रेस ने अपना जांच दल भी घटनास्थल पर भेजा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पुलिस निरंकुश और बेलगाम हो चुकी है. वह आम लोगों की जान लेने पर आमादा है.

अजय कुमार लल्लू ने यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तिर्वा घटना को प्रदेश की जनता के लिए भयावह और दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार की निरंकुश पुलिस आम लोगों पर अत्याचार कर रही है, उससे लोगों का इंसाफ और सरकार से भरोसा उठता जा रहा है. कन्नौज में एक सरकारी शिक्षक को पुलिस के लोगों ने उसके ससुराल से उठाया और हिरासत में ले जाकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस घटना की जांच के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करेगी और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएगी.

इसे भी पढ़ें:- भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 223, छह की मौत

लल्लू ने कहा कि योगी सरकार की पुलिस पहले भी आम लोगों पर अत्याचार के लिए बदनाम हो चुकी है. एक सरकारी शिक्षक की थाने के अंदर पीट-पीटकर जान ली गई है. इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की जरूरत है. दोषी को कठोरतम दंड दिलाने के लिए कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.