लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू के हाथ में प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी गई है. सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई. कुल 41 सदस्यों की नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित हुई है जिसमें अजय कुमार लल्लू को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं चार उपाध्यक्ष,12 प्रदेश महासचिव और 24 सचिव बनाए गए हैं. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राकेश सचान और कैसर जहां को भी पार्टी ने पदाधिकारी बनाया है.
चुने गए नए प्रदेश अध्यक्ष
- अजय कुमार लल्लू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और जितिन प्रसाद की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
- अजय कुमार लल्लू दो बार के विधायक हैं और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता भी हैं.
- कांग्रेस ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी अजय कुमार लल्लू को सौंपकर यह संदेश भी दिया है कि पार्टी में कार्यकर्ता को भी अहमियत दी जाती है.