ETV Bharat / state

सत्ता के बल पर पंचायत चुनाव में भाजपा ने किया धांधली का खेल: अजय कुमार लल्लू

author img

By

Published : May 7, 2021, 7:11 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा ने जिस तरह से धांधली की है, वैसा कभी नहीं हुआ.

etv bharat
अजय कुमार लल्लू.

लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पंचायत चुनाव 2021 को लेकर भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक सच है कि सत्तारूढ़ भाजपा धांधली के बाद भी अपने निर्लज्ज दावे पर खड़ी होने का दिखावा कर रही है.

क्या कहा अजय कुमार लल्लू ने
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना जमीनी आधार खो दिया है. सत्ता के बल पर पंचायत चुनाव में लगभग सभी जनपदों में धांधली कर अपने समर्थित उम्मीदवारों को अनेकों सीट पर विजय का प्रमाणपत्र दिलवा दिया. जिसके बाद धांधली की पोल खुलने पर जनआक्रोश का भी जगह-जगह भाजपा को सामना करना पड़ा. जनदबाव में अनेक स्थानों पर उसे अपनी धांधली पर पर्दा डालने के लिए परिणाम को अधिकारियों के माध्यम से बदलने को मजबूर होना पड़ा.

मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के जिला पंचायत वार्ड संख्या 45, 60 व 61 में बीजेपी ने जबरन अपने समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में परिणाम घोषित कराया. जनता ने जब अपना आक्रोश व्यक्त किया तो भाजपा को जनदबाव में विजेता उम्मीदवारों के पक्ष में परिणाम घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. एटा में बीजेपी को सभी जिला पंचायत सदस्य की सीटों में भारी पराजय का सामना करना पड़ा. इसके बाद भाजपा अपने दल के विधायकों को आगे कर धरना प्रदर्शनकर अपनी झूठी इज्जत बचाने और परिणाम बदलने के लिए अधिकारियों दबाव बनाते हुए नजर आ रही है.

बीजेपी का जीत का दावा खोखला
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने व जनादेश को अपमानित करने के लिए भाजपा षड्यंत्र रचकर अपनी विजय का झूठा दावा कर रही है. जनता द्वारा पूरी तरह नकारे जाने के बाद उसका जिला पंचायत सदस्य पद पर अपने समर्थित उम्मीदवारों की जीत का दावा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि सत्ता के बल पर भाजपा की धांधली का खेल पकड़ में आ गया है. किसानों के साथ दुर्व्यवहार, नौजवानों व बेरोजगारों के साथ किए गए अन्याय के कारण बीजेपी की भारी पराजय हुई है. लेकिन, भाजपा पूरी निर्लज्जता के साथ अपनी जीत के जितने दावे कर रही है, वह सब जमीन की सच्चाई से बहुत दूर हैं.

लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पंचायत चुनाव 2021 को लेकर भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक सच है कि सत्तारूढ़ भाजपा धांधली के बाद भी अपने निर्लज्ज दावे पर खड़ी होने का दिखावा कर रही है.

क्या कहा अजय कुमार लल्लू ने
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना जमीनी आधार खो दिया है. सत्ता के बल पर पंचायत चुनाव में लगभग सभी जनपदों में धांधली कर अपने समर्थित उम्मीदवारों को अनेकों सीट पर विजय का प्रमाणपत्र दिलवा दिया. जिसके बाद धांधली की पोल खुलने पर जनआक्रोश का भी जगह-जगह भाजपा को सामना करना पड़ा. जनदबाव में अनेक स्थानों पर उसे अपनी धांधली पर पर्दा डालने के लिए परिणाम को अधिकारियों के माध्यम से बदलने को मजबूर होना पड़ा.

मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के जिला पंचायत वार्ड संख्या 45, 60 व 61 में बीजेपी ने जबरन अपने समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में परिणाम घोषित कराया. जनता ने जब अपना आक्रोश व्यक्त किया तो भाजपा को जनदबाव में विजेता उम्मीदवारों के पक्ष में परिणाम घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. एटा में बीजेपी को सभी जिला पंचायत सदस्य की सीटों में भारी पराजय का सामना करना पड़ा. इसके बाद भाजपा अपने दल के विधायकों को आगे कर धरना प्रदर्शनकर अपनी झूठी इज्जत बचाने और परिणाम बदलने के लिए अधिकारियों दबाव बनाते हुए नजर आ रही है.

बीजेपी का जीत का दावा खोखला
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने व जनादेश को अपमानित करने के लिए भाजपा षड्यंत्र रचकर अपनी विजय का झूठा दावा कर रही है. जनता द्वारा पूरी तरह नकारे जाने के बाद उसका जिला पंचायत सदस्य पद पर अपने समर्थित उम्मीदवारों की जीत का दावा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि सत्ता के बल पर भाजपा की धांधली का खेल पकड़ में आ गया है. किसानों के साथ दुर्व्यवहार, नौजवानों व बेरोजगारों के साथ किए गए अन्याय के कारण बीजेपी की भारी पराजय हुई है. लेकिन, भाजपा पूरी निर्लज्जता के साथ अपनी जीत के जितने दावे कर रही है, वह सब जमीन की सच्चाई से बहुत दूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.