ETV Bharat / state

मेरठ और गाजियाबाद की हवा हुई जहरीली, एक्यूआई पहुंचा खतरनाक स्तर पर - गाजियाबाद एक्यूआई

दिल्ली के बाद अब मेरठ और गाजियाबाद की हवा जहरीली हो गई है. यहां का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 7:13 AM IST

लखनऊ : प्रदेश में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को यूपी के दो जिलों का प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया. यह एक्यूआई का खतरनाक स्तर हैं. इन दोनों शहरों में मेरठ और गाजियाबाद शामिल हैं.

Etv bharat
एक्यूआई गुणवत्ता चार्ट.

सेंट्रल कंट्रोल पॉल्यूशन बोर्ड यानी सीपीसीबी की ओर से शुक्रवार रात आठ बजे जारी की गई रिपोर्ट में मेरठ का एक्यूआई 423 व गाजियाबाद का एक्यूआई 422 रहा. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा 394, नोएडा 387, प्रयागराज 268, लखनऊ 263, मुजफ्फरनगर 248, वृंदावन 211, गोरखपुर 194, कानपुर 181, बरेली 172, झांसी 148, प्रतापगढ़ 116 और वाराणसी का एक्यूआई 97 रहा.

औद्योगिक क्षेत्रों का प्रदूषण 300 पर पहुंचा
राजधानी लखनऊ के इंडस्ट्रियल क्षेत्र का प्रदूषण 300 तक पहुंच गया. रिपोर्ट के मुताबिक ताल कटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई 326, केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ 291, लालबाग 325, गोमतीनगर 233, अंबेडकर नगर विवि 207 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट का एक्यूआई 197 रहा.

अस्पताल में बढ़े आंखों के मरीज
हजरतगंज क डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, मरीजों को सांस लेने की समस्या हो रही है. सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ भी हो रही है. इसके अलावा नेत्र रोग विभाग में आंखों में जलन, आंखों से पानी और आंखों का लाल होने की समस्या सामने आ रही है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में नहीं रुक पा रही पॉलीथीन की बिक्री, खूब बढ़ रहा प्रदूषण

ये भी पढ़ेंः बढ़ते प्रदूषण के चलते लखनऊ में इस पर लगा बैन, जानें किन्हें देना होगा ध्यान

लखनऊ : प्रदेश में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को यूपी के दो जिलों का प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया. यह एक्यूआई का खतरनाक स्तर हैं. इन दोनों शहरों में मेरठ और गाजियाबाद शामिल हैं.

Etv bharat
एक्यूआई गुणवत्ता चार्ट.

सेंट्रल कंट्रोल पॉल्यूशन बोर्ड यानी सीपीसीबी की ओर से शुक्रवार रात आठ बजे जारी की गई रिपोर्ट में मेरठ का एक्यूआई 423 व गाजियाबाद का एक्यूआई 422 रहा. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा 394, नोएडा 387, प्रयागराज 268, लखनऊ 263, मुजफ्फरनगर 248, वृंदावन 211, गोरखपुर 194, कानपुर 181, बरेली 172, झांसी 148, प्रतापगढ़ 116 और वाराणसी का एक्यूआई 97 रहा.

औद्योगिक क्षेत्रों का प्रदूषण 300 पर पहुंचा
राजधानी लखनऊ के इंडस्ट्रियल क्षेत्र का प्रदूषण 300 तक पहुंच गया. रिपोर्ट के मुताबिक ताल कटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई 326, केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ 291, लालबाग 325, गोमतीनगर 233, अंबेडकर नगर विवि 207 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट का एक्यूआई 197 रहा.

अस्पताल में बढ़े आंखों के मरीज
हजरतगंज क डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, मरीजों को सांस लेने की समस्या हो रही है. सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ भी हो रही है. इसके अलावा नेत्र रोग विभाग में आंखों में जलन, आंखों से पानी और आंखों का लाल होने की समस्या सामने आ रही है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में नहीं रुक पा रही पॉलीथीन की बिक्री, खूब बढ़ रहा प्रदूषण

ये भी पढ़ेंः बढ़ते प्रदूषण के चलते लखनऊ में इस पर लगा बैन, जानें किन्हें देना होगा ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.