लखनऊ: AIMPLB की 30 नवंबर को दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल सेंटर में लीगल कमेटी की बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में रिव्यू पिटिशन के ड्राफ्ट पर बोर्ड से जुड़े तमाम वकीलों की मौजूदगी में चर्चा होगी. इसके बाद मुस्लिम पक्षकारों के सीनियर वकील राजीव धवन के सामने रिपोर्ट पेश की जाएगी. ये जानकारी AIMPLB के सचिव जफरयाब जिलानी ने दी.
दिसंबर के पहले हफ्ते में दाखिल हो सकती है रिव्यू पिटिशन
उन्होंने बताया कि इसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि दिसंबर के पहले हफ्ते में किस तारीख को कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की जाए. साथ ही किन पक्षकारों की ओर से रिव्यू को फाइल किया जाए.
30 नवंबर को होगी लीगल कमेटी की बैठक
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद AIMPLB रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की तैयारी कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल करने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. जिस पर आखिरी मुहर दिल्ली में 30 नवंबर को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की लीगल कमेटी की बैठक में लग सकती है.
अयोध्या प्रशासन पर लगाया यह आरोप
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी का अयोध्या जिला प्रशासन पर आरोप है कि मुस्लिम पक्षकारों को रिव्यू दाखिल करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है. हालांकि अयोध्या पुलिस प्रशासन की ओर से ऐसी कोई तस्दीक नहीं हुई है.
9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था फैसला
गौरतलब है कि लंबी बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन को मंदिर के लिए और सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए देने का आदेश दिया था, लेकिन अदालत के फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सरपरस्ती में कुछ मुस्लिम पक्षकार रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की बात कह रहे हैं. जो दिसंबर के पहले हफ्ते में दाखिल की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- मुस्लिम मंच ने रामलला को भेंट की 60 फीट की चुनरी