लखनऊ : मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी से बुधवार को यहां लोक भवन स्थित कार्यालय में थाईलैंड की राजदूत पैट्रेट हांगटांग ने शिष्टाचार भेंट की. भेंट के दौरान प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं उनके विकास के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक के बाद बताया गया कि थाईलैंड एवं उत्तर प्रदेश के बीच पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा देने को लेकर सहमति बनी है. इस दिशा में शीघ्र ही एक एमओयू साइन किया जाएगा.
मुख्य सचिव तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों को इन्वेस्टर्स फ्रेंडली वातावरण प्रदान कर दुनियाभर के निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के मामले में पूरे भारत में दूसरा स्थान रखता है. बताया कि गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना होने जा रही है जहां आयुर्वेद के शिक्षण और उस पर शोध कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की कॉल के बाद हरकत में आया प्रशासन, लोगों तक पहुंचाई जा रही बाढ़ राहत सामग्री
बताया कि प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, खपत और निर्यात की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण उद्योग है. इस क्षेत्र ने रोजगार के नए अवसर खोले हैं. ओडीओपी उत्पादों की विशेषता पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों का अपना एक उत्पाद है.
यह उत्पाद संबंधित जिलों की पहचान बन रहे हैं. जिलों में पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों का संरक्षण किया जा रहा है. यह अधिक से अधिक रोजगार सृजन में सहायक हैं. उन्होंने भगवान बुद्ध से संबंधित पर्यटन स्थल एवं अयोध्या की विशेषताओं के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने पैट्रेट को एक जनपद-एक उत्पाद के कुछ उत्पाद भी भेंट किए.
थाईलैंड की राजदूत पैट्रेट हांगटांग ने प्रदेश के ओडीओपी उत्पादों को थाईलैंड के कार्यक्रमों में सम्मिलित करने की इच्छा व्यक्त की. कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. थाईलैंड एवं प्रदेश के बीच पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में शीघ्र एक एमओयू साइन किया जाएगा. इस दौरान प्रमुख सचिव, संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव उद्योग डॉ. मुथु कुमारस्वामी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.