लखनऊ : भारतीय सेना में शामिल होकर सीमा पर देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों के बच्चों और भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर सामने आया है. अगर उनके अंदर देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जुनून है तो वह सेना की भर्ती रैली में हिस्सा ले सकते हैं और अग्निवीर भर्ती योजना में सेलेक्ट होकर देश की सेवा कर सकते हैं. यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यूएचक्यू) के तहत अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समेन, अग्निवीर खिलाड़ी (जो अभ्यर्थी जाट रेजिमेंटल सेन्टर में स्पोर्ट्स ट्रॉयल में हिस्सा लिए थे) और अग्निवीर लिपिक पदों के लिए आगामी चार दिसंबर से 16 दिसंबर तक जाट रेजिमेन्टल सेन्टर (जेआरसी) बरेली में भर्ती रैली आयोजित होगी.
23 मार्च को घोषित होगा फाइनल रिजल्ट : अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण पांच दिसंबर से होगी जबकि लिखित परीक्षा 10 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का परीक्षण 16 मार्च से होगा और अंतिम लिखित परीक्षा परिणाम 23 मार्च को घोषित होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को जाट रेजिमेन्टल सेन्टर बरेली के भर्ती कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें : Monday Mega Story: रिटायरमेंट के बाद देश के लिए तैयार कर रहे जांबाज सैनिक, राजेश सेमवाल की राष्ट्र निर्माण की स्टोरी