लखनऊ: नवरात्र में देशभर से लाखों की तादाद में श्रद्धालु मां वैष्णो के दरबार में दर्शन करने जाते हैं. इसके लिए वह ट्रेन का सहारा लेते हैं, लेकिन इस बार माता वैष्णो के दर्शन पंजाब के किसान प्रदर्शन की भेंट चढ़ गए हैं. ट्रेनों का रूट बाधित होने के चलते लोग इस बार वैष्णो देवी के दर्शन भी नहीं कर पा रहे. रेलवे को ट्रै्क बाधित होने से राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.
पूजा स्पेशल ट्रेनों का नहीं मिल पा रहा फायदा
रेलवे ने भक्तों के लिए इस बार पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया था, लेकिन रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है. इस नवरात्र में पंजाब में किसानों के प्रदर्शन ने भक्तों को निराश कर दिया है. रूट बाधित होने के कारण रेलवे प्रशासन को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी, तो कई को बीच रास्ते निरस्त कर दिया गया. लखनऊ और गोरखपुर समेत अन्य मंडल से जम्मू तक जाने वाली ट्रेनें अंबाला के आगे नहीं जा रही हैं. अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन को सहारनपुर में रद्द कर दिया गया है.
त्योहारी सीजन में रेलवे को नुकसान
सबसे ज्यादा यात्रियों ने पूजा स्पेशल ट्रेनों में जम्मू के लिए आरक्षण करा लिया. अब अंतिम समय में पंजाब आंदोलन की वजह से ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. लिहाजा रेलवे को त्योहारी सीजन में राजस्व बढ़ाने और यात्रियों के वैष्णो देवी के दर्शन करने की मंशा पर पानी फिर गया है.
जम्मू की ये ट्रेनें बीच रास्ते निरस्त
वाराणसी से जम्मूतवी वाया लखनऊ बेगमपुरा सहारनपुर तक जाएगी. प्रतापगढ़ से जम्मूतवी वाया लखनऊ अर्चना एक्स. सहारनपुर तक जाएगी. हावड़ा से जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस बुधवार को लखनऊ में निरस्त रही.