लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि 15 दिनों के अंदर राजधानी की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए. इस मामले को लेकर सीएम ने संबंधित विभाग पर नाराजगी भी व्यक्त की थी, लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस आदेश को हवा में उड़ा दिया.
एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी की सड़कें बेहाल
राजधानी में एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी इंदिरा नगर की भी मुख्य सड़कें एकदम जर्जर हो गई है. मानसून बीत जाने के बाद भी प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है. अयोध्या मोड़ से जैसे ही इंदिरा नगर की तरफ चलेंगे वैसे ही इन खस्ताहाल सड़कों के दर्शन हो जाएंगे. यहां यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सड़क में गड्ढा या गढ्ढे में सड़क.
जिलाधिकारी ने दिया बयान
इस मामले में डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि शासन से इसका आदेश आया था. सभी संबंधित विभागों को जल्द सड़कें दुरुस्त कराने के आदेश दिए गए है.
इसे भी पढ़ें- नवंबर में गड्ढा मुक्त होगा प्रयागराज, दिसम्बर में पूरी होगी नहरों की सफाई: डॉ. महेंद्र सिंह